Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए मजदूरों  को चाय और बिस्कुट. खिलाएं. धर्मेंद्र त्यागी

मानव कल्याण सेवा संस्था और सभी पदाधिकारियों ने एक छोटी सी पहल आज दो नंबर लेबर चौक पर कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए शुरू की


 एक तरफ ठंड का प्रकोप और शीत लहर दिन पर दिन बढ़ती जा रही और लोग अपने घर और बिस्तर से नहीं निकल पा रहे वहीं मानव कल्याण सेवा संस्था ने दो नंबर पर पेट की आग बुझाने और अपने परिवार की रोजी रोटी के लिए इतनी कड़कती ठंड में मजदूरी का इंतजार कर रहे थे चाय और बिस्कुट खिलाकर  थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की
दो नंबर बस स्टैंड लेबर चौक पर मजदूरी की आस लगाए बैठे थे रिक्शा चालक और मजदूरी करने वाले लोग इंतजार में बैठे थे कब कोई उनकी मजदूरी के लिए उन्हें बुलाने आएगा और तब वह अपने घर परिवार को चलाने के लिए मजदूरी कर के घर ले जाएंगे और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे 
मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक् धर्मेंद्र त्यागी ने कहा आजीविका के लिए अनेकों क्षेत्रों से आकर बसे लोग यहां दो नंबर पर मजदूरी के लिए आते हैं कुछ लोग फुटपाथ पर सोते हैं और इस बढ़ती ठंड के कारण लोग बहुत परेशान हो रहे वही एक छोटी सी पहल हमने की है लोगों को राहत देने के लिए ताकि ऐसी कड़कती ठंड  कोई बीमार या ज्यादा ठंड से हालत खराब ना हो जाए ऐसी पहन कर उन लोगों को थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की है और आप सभी मजदूरों से अपील भी करते हैं ठंड से बचने के लिए कुछ उपाय कपड़े आदि पहन कर घर से निकले सर्दी बहुत ज्यादा है अपना ध्यान रखें आगे भी ऐसे पहल जारी रहेगी आदि स्थानों पर
 बृजेश चौधरी सुबोध त्यागी मास्टर शिवकुमार वशिष्ठ विश्वनाथ सिंह पंडित पूरणमल बंथला रवि शर्मा प्रदीप त्यागी संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ