ग्रेटर नोएडा औद्योगिक सचिव आलोक कुमार शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक दोपहर बाद 3 बजे से होने की उम्मीद है। बैठक में विकास कार्यों के साथ आने वाली योजनाओं के बारे में चर्चा होगी। इसके अलावा प्राधिकरण के अधीन गांवों के विकास कार्यों पर भी चर्चा हो सकती है। आगामी मेट्रो की योजनाओं पर भी औद्योगिक सचिव प्रगति रिपोर्ट लेंगे।
बोर्ड बैठक में लगेगी कई प्रस्तावों पर मुहर, नहीं बढ़ेंगी टोल दरें
यमुना एक्सप्रेस वे की टोल दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। हालांकि सेफ्टी ऑडिट पर दिल्ली आईआईटी के सुझावों पर अमल करने के लिए टोल का कुछ हिस्सा एस्क्रो एकाउंट में जमा कराया जाएगा। इस पैसे से एक्सप्रेस वे पर काम कराए जाएंगे। इसका प्रस्ताव शनिवार को होने वाली यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा बैठक में हैंडीक्राफ्ट कलस्टर व अपैरल पार्क बनाने पर भी मुहर लग सकती है।
यमुना प्राधिकरण की शनिवार को बोर्ड बैठक सुबह 11 बजे से होगी। दिल्ली आईआईटी ने यमुना एक्सप्रेसवे का सेफ्टी ऑडिट किया था। हादसों को रोकने के लिए कई सुझाव दिए गए, जिन पर काम करना था। लेकिन पैसों के अभाव में इन कामों को करने में दिक्कत आ रही है। पहले इस काम के लिए टोल दरें बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन अब टोल दरें नहीं बढ़ेंगी। अब नया प्रस्ताव रखा जाएगा। टोल शुल्क का कुछ पैसा एस्क्रो खाते श्में जमा करने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। इस रकम को यमुना एक्सप्रेसवे के कामों पर खर्च किया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट के बनने से तमाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन यमुना सिटी में होंगे। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर एक और एक्सपो मार्ट सेक्टर-29 में बनाने की योजना है। यह प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-29 में अपैरल पार्क बनेगा। इसके अलावा एमएसएमई कलस्टर बनाने का भी प्रस्ताव बैठक में आएगा। बैठक में सेक्टर 32 में कौशल विकास केंद्र खोलने पर मुहर लग सकती है।
किसान के एक खसरा नंबर की जमीन का कुछ हिस्सा अगर किसी परियोजना में आ रहा है तो उस खसरा नंबर की कुल जमीन लेकर पूरा मुआवजा देने का प्रस्ताव भी बोर्ड एजेंडे में शामिल है। बैठक में री-शेड्यूलमेंट नीति की अवधि बढ़ाने, इंडस्ट्री के आवंटियों को जीरो पीरियड का लाभ देने, जेवर व फलैंदा बांगर के गोशाला को और बेहतर बनाकर रखरखाव करने आदि का फैसला लिया जा सकता है ।
0 टिप्पणियाँ