Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

 गोविंदपुरम गाजियाबाद स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया किया


रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा श्रीमान रविंद्र सिंह राणा अधीक्षक आदि मौजूद थे रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि ग्रुप में  एनडीआरएफ के मीडिया प्रभारी श्रीमान  बसंत पावडे मौजूद थे और अतिथि के रूप में पंडित अशोक भारतीय  प्रवीण बत्रा  संजय गोयल  मुख्य रूप से उपस्थित थे रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने जांच कराई और लगातार 3:00 बजे तक चला भीषण ठंड के बावजूद सभी के सराहनीय सहयोग से 51 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ और रक्तदान जीवन को  एक आवश्यक कदम बताते हुए रक्तदान को अनेकों वक्ताओं ने बीमारी से बचाने का रास्ता बताया संयुक्त व्यापार मंडल का लगातार इस कार्यक्रम को आयोजित करने का राजेश शर्मा राजीव शर्मा महेश शर्मा शैली बाबा राजेश वर्मा राजीव त्यागी पंडित राकेश शर्मा दीपक कटारिया जयपाल सभी पदाधिकारियों ने इसी तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया इस अवसर पर भूषण पंडित ने 36 वी बार अमित त्यागी ने 29 वी बार और राजेश वर्मा ने 24 वीं बार रक्तदान किया इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा अपील की गई कि यह खून बवाल करने वालों को बिल्कुल ना देकर पुलिस के घायल जवानों को चढ़ाया जाए इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल ने सदरपुर के व्यक्तियों को   रक्तदान के बारे में जो गलत भ्रांतियां हैं और उनसे होने वाले फायदे के बारे में बताया और फिर उनके स्वच्छता से  रक्तदान करवाया इस अवसर पर छत्रपाल दीपक भाषण पवन शर्मा संजय गोयल प्रवीण बत्रा रितेश शर्मा मनोज पंडित बबलू सोमवीर पार्षद जयपाल सिंह सौरभ अग्रवाल एसके अग्रवाल गौरव अग्रवाल रवि अरोड़ा वीरेंद्र कंडेरे राजेश चौहान पवन शर्मा अमित वर्मा आदि                    मौजूद थे  पंडित अशोक भारतीय जिला चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ