Ghaziabad :- बोर्ड मीटिंग की मिनिट्स लेने के लिए पार्षदों का धरना लगातार जा रही है कल सुबह 11:00 बजे से पार्षद निगम में बैठे हैं और बोर्ड मीटिंग की मिनिट्स की मांग कर रहे हैं आज गाजियाबाद के व्यापार संगठनों द्वारा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पार्षदों की की मांग का समर्थन किया गया नगर आयुक्त एक बार मिलने आए और कहां की कावड़ के बाद आपको मिनट्स की कॉपी मिल जाएगी मगर पार्षदों द्वारा कहा गया कि जब तक कॉपी नहीं देंगे तब हम यही बैठेंगे आज नगर निगम में बड़ा ड्रामा हुआ नगर निगम के अधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम के समस्त कर्मचारी धरने पर बैठ गए
नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि पार्षद कावड़ सेवा में व्यवधान पैदा कर रहे हैं तथा जिन लोगों को मिनट्स टाइप करनी है वह लोग कावड़ ड्यूटी में लगे हुए हैं और आप लोग उन पर दबाव बना रहे हैं हमने उनसे कहा की मिनिट्स तो एक ही व्यक्ति टाइप करता है
आपके कहने पर कर्मचारी काम नहीं कर रहे ऐसा लगता है कि अधिकारी कावड़ सेवा से बचना चाह रहे हैं इस अवसर पर पार्षद नीरज गोयल हिमांशु शर्मा गौरव सोलंकी कुसुम मनोज गोयल शिवम शर्मा मुलायम सिंह शशि पवन गौतम उदित मोहन पूनम सिंह देवनारायण शर्मा संतोष सिंह नरेश भाटी राजकुमार भाटी भूपेंद्र उपाध्याय ओमपाल भाटी मनोज त्यागी अमित त्यागी थान सिंह कश्यप विनील दत्त रीना गौतम जाकिर अली पवित्रा चौधरी डॉ अनिल तोमर धीरेंद्र बिल्लू दिलशाद शिल्पा चौधरी अनुज त्यागी राधेश्याम त्यागी अभिनव जैन सुधीर राजेश यादव हरीश कदाकोटी पूर्व पार्षद राजेश शर्मा पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल पूर्व पार्षद मनोज चौधरी पूर्व पार्षद राकेश त्यागी पूर्व पार्षद गोपाल गोपाल दत्त करगेती उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश युवा महामंत्री राजू छाबड़ा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक भारती संजीव लोहिया विनय सिंगल विक्रम सैनी संजीव करनवाल किसान मोर्चा रविंदर भाटी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद जी महामंत्री अशोक चावला जी कवि नगर रेजिडेंस फेडरेशन के महासचिव लालचंद शर्मा वरिष्ठ अजय जैन सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों ने अपना समर्थन दिया
0 टिप्पणियाँ