Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री दिवस को सप्ताह के रूप मनाया गया

Ghaziabad :- आई0टी0एस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद के पब्ल्कि हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिनांक 19 जून से 25 जून, 2025 को राष्ट्रीय पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री दिवस को सप्ताह के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण दंत सेवाएं पह्रुंचाना रहा।
 
इस सप्ताह के दौरान भोजपुर, मुरादनगर, मोदीनगर, सुराना और फॉर्च्यून रेजिडेंसी सोसाइटी जैसे कम सुविधा प्राप्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में निशुल्क मौखिक जांच, मूल उपचार और सही मौखिक स्वच्छता की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विशेष रूप पर बच्चों, बुजुर्गों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर दिया गया।  
 
इसके अतिरिक्त, संस्थान के बी.डी.एस एवं एम.डी.एस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसे लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता और रील प्रतियोगिता इत्यादि। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
इसके साथ ही बी0डी0एस0 छात्रों का जनस्वास्थ्य दंत चिकित्सा में करियर के अवसरों से अवगत कराने हेतु वक्ता डॉ दीपशिखा दास द्वारा पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में एम0डी0एस के क्षेत्र विषय पर एक वेबिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें उन्होंने पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के विविध और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा, फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु, भोजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओरल हाइजीन प्रैक्टिस पर एक हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को मौखिक स्वच्छता के प्रति अधिक कुशल बनाना था।
 
इस सप्ताह की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भोजपुर में एक नवीन सैटेलाइट डेन्टल क्लीनिक का उद्घाटन था, जो ग्रामीण समुदाय को सस्ती एवं निरंतर दंत सेवा प्रदान करेगा।
 
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ