Ghaziabad :- आई.टी.एस यूजी कैंपस, मोहन नगर, गाजियाबाद में अध्ययनरत बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम के छात्र गत सप्ताह आई आई एम रांची से अध्ययन कर वापिस लौटे। ज्ञात हो कि कॉलेज के बी बी ए एवं बी सी ए पाठ्यक्रम के छात्र आई आई एम् रांची में एक सप्ताह के रेजिडेंशियल इमर्सन प्रोग्राम हेतु गए थे जहाँ उन्होने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। इस प्रोग्राम मे आई आई एम् रांची द्वारा विभिन्न आयामों पर छात्रों को तैयार किया गया जिससे कि छात्र भविष्य मे बेहतर क्षमता अर्जित करते हुए जीवन के हर एक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यह पाठ्यक्रम बौद्धिक रूप से समृद्ध और सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया था, जिसमें प्रतिष्ठित आईआईएम फैकल्टी द्वारा आयोजित सत्र शामिल थे, जिन्होंने आकर्षक और प्रभावी शैक्षणिक दृष्टिकोणों को अपनाते हुए छात्रों को बेहतर तरीके से तैयार किया । पाठ्यक्रम वर्तमान उद्योग की मांगों के अनुरूप डिज़ाइन किया गया था, जिसमें "बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा-संचालित निर्णय लेने", "डिजिटल परिवर्तन और उभरती हुई तकनीकें", "डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन", "उद्यमिता और भारत में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम" और "नेतृत्व और प्रबंधकीय प्रभावशीलता" जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया था ।
आई आई एम् से लौटे छात्र बहुत उत्साहित हैं और उन्होने वहां पर पाठ्यक्रम के दौरान अपनी लर्निंग और बिताये हुए पलों को बाकी छात्रों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर यू जी कैंपस के डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार पांडेय, यू जी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल डॉ0 नैंसी शर्मा, अध्यापकगण, स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे I
0 टिप्पणियाँ