Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनसीसी एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

Ghaziabad :- राज कुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 37 यू पी बटालियन, गाजियाबाद के सौजन्य से दस दिवसीय एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि 10 मई से 19 मई 2025 तक चलेगा । इस कैंप में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 600 कैडेट्स भाग ले रहे है, जिसमे 230 गर्ल्स और 370 बॉयज कैडेट्स शामिल है । इस कैंप का आयोजन कर्नल संदीप पाण्डेय एवं कर्नल उमेश मारवाह के संरक्षण में संपन्न किया जा रहा है। कर्नल संदीप पाण्डेय ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी न केवल छात्रों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि उनमें जिम्मेदारी और सेवा भाव की भावना भी उत्पन्न करता है। कर्नल उमेश मारवाह ने बताया कि हाल ही में बॉर्डर पर चल रही गतविधियों को देखते हुए कैंप का उद्देश्य छात्रों में ड्रिल, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, यातायात नियंत्रण, सिविल डिफेंस, मिसाइल सुरक्षा तथा ड्रोन रोधी तकनीकों में प्रशिक्षित करने के साथ साथ अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व कौशल का विकास करना है। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच. जी. गर्ग ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं। एनसीसी टीम के सदस्यों ने संस्थान में इस आयोजन के विशेष सहयोग के लिए संस्थान के एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी. के. चौहान तथा डायरेक्टर डॉ. बी. सी. शर्मा का भी आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ