Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुरादनगर में फार्मा अन्वेषण - 2024 का आयोजन

Ghaziabad : आई0 टी0 एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुरादनगर में ‘‘फार्मा अन्वेषण - 2024’’ ( राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस ) कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 अरविन्द कुमार गुप्ता, श्री सुरेन्द्र सूद, डारेक्टर, पी0 आर0, आई0 टी0 एस दि एजुकेशन ग्रुप, कॉलेज के निदेशक डाॅ0 एस0 सदीश कुमार एंव फैकल्टी मेंबर ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान करके किया।
प्रो0 महादेव लाल श्राफ की जयंती के सम्मान में 6 मार्च 2024 को राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘‘तालमेल का लाभ उठानाः राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए उद्योग-अकादमिक साझेदारी’’ हैं।

इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सूद डारेक्टर, पी0 आर0, आई0 टी0 एस दि एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि छात्रों को यह ज्ञान होना चाहिए कि आज फार्मेसी उधोग को छात्रों से क्या अपेक्षाये है तथा भविष्य में 
फार्मेसी उद्योग की क्या आवश्यकाताये हैं ? छात्रो के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी उनके कैरियर मे उन्नति के लिए आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए उद्योग-अकादमिक साझेदारी के बारे में बताया।

डाॅ0 राजकुमारी, डीन आई0 टी0 एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने एन0 ई0 पी0 2020 में फार्मेसी के नये विषयों के बारे में बताया है।

डाॅ0 एस0 सदीश ने नेशनल फार्मेसी शिक्षा दिवस तथा प्रो0 एम एल श्रॉफ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया ने संस्थानों से एन0 ई0 पी0 2020 के कार्यान्वयन पर उद्योग विशेषज्ञों से सुझाव मांगने का अनुरोध किया है।

डाॅ0 अरविन्द कुमार गुप्ता ने प्रो0 एम एल श्रॉफ के फार्मेसी क्षेत्र मे योगदान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, धन व शिक्षा सफलता के मंत्र है। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के फार्मेसी के संस्थानो मे कार्यान्वयन के लिए फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया के अनुसार सुझाव दिए तथा उद्योग-अकादमिक कि विभिन्न साझेदारी के बारे में बताया।

इस अवसर पर डाॅ0 आर0 पी0 चढ्ढा चैयरमैन, श्री अर्पित चढ्ढा वाइस चैयरमैन आई0 टी0 एस दि एजुकेशन ग्रुप ने छात्रों व अध्यापकों को इस कार्यक्रम की बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि देश मे सर्वोत्तम फार्मेसी शिक्षा प्रदान के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाना समय की मांग हैं।
कार्यक्रम का संयोजन डाॅ0 मनोज कुमार शर्मा, मिस0 स्वाति वर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ