Hot Posts

6/recent/ticker-posts

के. डी. बी. पब्लिक स्कूलराष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ghaziabad : 19 नवंबर 2023 को के. डी . बी.प्रांगण में राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया। गाजियाबाद में पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर विद्यालय ने “फिटनेस प्रतिस्पर्धा’ की मजबूत संस्कृति का निर्माण कर योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की प्रक्रिया में अपना सहयोग दिया है। 17 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप के विधिवत उद्घाटन के बाद देश-विदेश से कतर सहित 70 स्कूलों से आए 480 प्रतियोगियों ने अपने अद्भुत योगासन प्रदर्शन से सभी को चमत्कृत कर दिया। योग विशेषज्ञ डॉक्टर तारकनाथ प्रमाणिक , नीर क्षीर विवेकी डॉ गौरव राय व 40 कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता अपने प्रथम द्वितीय सोपान को पार कर अग्रिम चरण की ओर स्फूर्ति और जोश के साथ आगे बढ़ी। सभी विद्यालय से आए प्रतिभागियों ने अनेक योगासनों का प्रदर्शन किया। अंडर 14 और अंडर-19 फाइनल प्रतियोगिता के लिए बालक और बालिका वर्ग के लिए 12 12 प्रतिभागियों ने क्वालीफाइंग किया। फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे –
सी बी एस ई टेक्निकल इंचार्ज डॉ. तारकनाथ प्रमाणिक सी बी एस ई पर्यवेक्षक डॉ गौरव राय, श्रीमान अजय शास्त्री व बाहर से आए सभी पर्यवेक्षक, शिक्षक प्रशिक्षकों ने आयोजक विद्यालय की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता सी. बी . एस. ई.द्वारा निर्धारित सभी दिशा निर्देशन व नियमावली के तहत आयोजित की गई है। डॉ. अजय शास्त्री जी ने संदेश दिया कि हमें योग को नियमित जीवन में अपने की आवश्यकता है।
 विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा व उपप्रधानाचार्य श्रीमती नम्रता दूबे व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यह अद्वितीय योगासन प्रतियोगिता आगे आने वाले समय में भारतीय खेल संस्कृति का पोषण करेगी। ऐसी आशा रखते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ