Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर में "एच आर कॉन्क्लेव- 2023" का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर गाजियाबाद में दिनांक 25.11.2023 को प्रातः 10 बजे से संस्थान के चाणक्य सभागार में "नर्चरिंग पीपल एक्सीलेंस इन दी एरा ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बोट एंड रिमोट वर्क" विषय पर एच आर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। 

कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रवि राजीव उपाध्याय, सीनियर डायरेक्टर ,अमेरीप्रीसे, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री गोविन्द नेगी, ग्लोबल हेड टैलेंट मैनेजमेंट, थ्री आई पिलर ग्लोबल, डायरेक्टर पी आर श्री सुरेन्द्र सूद, आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट संस्थान की निदेशक डॉ तिमिरा शुक्ला, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ वी एन बाजपई, पी जी डी एम चैपर्सन डा अनुषा अग्रवाल एवं कॉनक्लेव कन्वेनर प्रो दुर्बा राय एवं को-कन्वेनर डॉ. डी. के. पांडेय द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। 
उद्घाटन सत्र में सर्व प्रथम संस्थान की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कॉन्क्लेव के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री सुरेंद्र सूद ने एआई, बीओटी और रिमोट वर्क के युग में लोगों की उत्कृष्टता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रतिभागियों से बदलते हुए परिप्रेक्ष्य में एच आर स्किल के विकास हेतु आह्वान किया। प्रो दूर्बा रॉय ने कॉन्क्लेव के लक्ष्य एवं उसकी रूप रेखा प्रस्तुत की। गेस्ट ऑफ ऑनर श्री गोविन्द नेगी ने ए आई व बॉट के महत्व पर विस्तार से वर्णन किया एवं प्रतिभागियों को सजग एवं सुग्राही बनने और कौशल विकास हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री रवि राजीव उपाध्याय ने बदलते तकनीकी परिवेश में ए आई व बॉट स्पेशलाइज्ड स्किल, री स्किलिंग के लिए छात्रों को प्रेरित किया। 

आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा कॉन्क्लेव के सफलता हेतु शुभकामनाये दी। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने एवं कॉर्पोरेट जगत के अनुभवी अधिकारियो से प्रतिभागियों के ज्ञान अर्जन हेतु संस्थान के प्रयासों के प्रति कटिबद्धता जताई और शुभकामनाएं दी।

कॉन्क्लेव दो सत्रों में आयोजित किया गया । प्रथम सत्र "नेक्स्ट जेन एच आर टेक्नोलॉजीज" विषय पर आयोजित किया गया जिसमे मि नीरज नारंग
वैश्विक एचसीएम रणनीति निदेशक एवं एपीएसी
लीड ओरेकल, मि देबरघा देब जनरल मैनेजर डीएस ग्रुप, मि तुषार नेब डिप्टी जीएम डाबर लिमिटेड, मि सुधांशु पधी हेड सीओई एवं डीजीएम एल एंड डी हीरो मोटोकॉर्प, डॉ.मनमोहन भूटानी बोर्ड मेंबर एवं सीएक्सओ कॉनिडेंशियल ने चर्चा में भाग लिया।

 द्वितीय सत्र "स्ट्रेटेजीज टू मैनेज डिमांड्स ऑफ़ दी चेंजिंग वर्कफोर्स" विषय पर आधारित था जिसमे कॉरपोरेट जगत के मि पीयूष गोविलविजुअल स्टोरीटेलर और एसोसिएट निदेशक-एचसीएम इन्फोज़ेक सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड, मि अग्निवेश ठाकुर निदेशक - ह्यूमन कैपिटल कंसल्टिंग डेलॉयट, डॉ. भूपेन्द्र रावत वाइस प्रेसिडेंट पीपल ग्रोथ आई बस, मिस कल्ली भारद्वाज वाइस प्रेसिडेंट एक्सेंचर, मि सुभ्रो गोस्वामी एचआरबीपी - टैलेंट मैनेजमेंट सी वेंट, मि कौशिक बसु एचआरबीपी बजाज एनर्जी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी सत्रों से प्रतिभागियों को ज्ञान अर्जन के विशेष अवसर प्राप्त हुए और कॉन्क्लेव पूर्ण रूप से सफल रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ