Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में ‘‘स्कैन प्लान डिज़ाइन प्रिंटः डिजिटल वर्कफ़्लो‘‘ विषय पर, एक दिवसीय सी0डी0ई0 एवं कार्यशाला का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, के प्रोस्थोडॉन्टिक्स एंड ओरल इम्प्लांटोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय सी0डी0ई0 कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘‘स्कैन प्लान डिज़ाइन प्रिंटः डिजिटल वर्कफ़्लो‘‘ था। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न डेन्टल कॉलेजों के 140 से अधिक बी0डी0एस0 छात्र, इंटर्न एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल थे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 जंगला हरि थे, जिन्हें डिजिटल प्रोस्थोडोंटिक्स के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्राप्त है। डॉ0 हरि ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये है।
 
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वक्ता एवं सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा और संस्थान डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी सहित सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 एवं दंत चिकित्सक भी मौजूद रहें।
 
इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य नवीन दंत चिकित्सकों में डिजिटल प्रोस्थोडॉन्टिक्स वर्कफ़्लो के क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था जिससे वह भविष्य में मरीजों को उत्तम तकनीक द्वारा उपचार प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 जंगला हरि ने सभी प्रतिभागियों को प्रोस्थोडॉन्टिक्स में डिजिटल वर्कफ़्लो के बारे में जागरूकता पैदा करने और ज्ञान प्रदान करने वाले व्यापक व्याख्यान प्रस्तुत किये। जिसमें इंट्रा-ओरल स्कैनर का उपयोग करके डेटा अधिग्रहण, योजना और डिजाइनिंग सहित डेटा प्रोसेसिंग, इसके बाद मिलिंग और 3डी प्रिंटिंग का उपयोग करके उपचार का निष्पादन शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने प्रोस्थोडॉन्टिक्स में डिजिटलीकरण के लाभों पर भी जोर दिया, जैसे कम कार्य समय, सरलीकृत हेरफेर, बेहतर वर्कप्लेस मैनेजमेंट संचार में बेहतर दस्तावेजीकरण और स्पष्टता, निदान और उपचार योजना की बढ़ी हुई सटीकता, कृत्रिम अंग का डिजाइन और उत्पादन में बेहतर नियंत्रण, अतिरिक्त स्थान की आवष्यकता के बिना वर्चुअल डायग्नोस्टिक कास्ट जैसे व्यक्तिगत रोगी डेटा को संग्रहीत करना। इसके बाद डॉ0 जंगला ने मरीजो पर डेन्टल इम्प्लांट के लिए इंट्रा-ओरल स्कैनिंग का लाइव डेमोनस्ट्रेशन भी दिया। इसके साथ ही मॉडलों पर इंट्रा-ओरल स्कैनर का उपयोग करके डिजिटल इंप्रेशन तकनीक के लिए एक हैंड्स-ऑन भी किया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें डॉ0 जंगला ने प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये। डॉ0 जंगला ने सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रोस्थोडोंटिक्स के क्षेत्र में सशक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की।
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल प्रदर्शन एवं ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करने के लिये सभी ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ