Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ज़िआबाद में आई० सी० टी० अकादमी के तत्वाधान में हनीवेल सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस तथा ऑटोस सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस का भव्य उद्घाटन

Ghaziabad : आई० टी० एस० मोहन नगर परिसर में आई० सी० टी० अकादमी के तत्वाधान में हनीवेल सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस तथा ऑटोस सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस का भव्य उद्घाटन किया गया। बी० सी० ए० तथा बी० बी० ए० के छात्रों के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। जिसमे हनीवेल सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस कि अंतर्गत बी० सी० ए० अंतिम वर्ष की छात्रों कि लिए एक क्लाउड सर्टिफिकेशन पर त्रैसाप्ताहिक ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ऑटोस सिंटेल प्रयास फाउंडेशन युथ एम्पावरमेंट प्रोग्राम बी० सी० ए० तथा बी० बी० ए० के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक त्रैसाप्ताहिक ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शीर्षक कम्युनिकेटिंग विद इम्पैक्ट - वौइस् प्रोसेस है। हनीवेल इंटरनेशनल का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अति महत्वपूर्ण है जो महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने का उद्देश्य रखता है। इस प्रमाणीकरण कार्यक्रम के माध्यम से, हनीवेल इंटरनेशनल छात्राओं को विभिन्न क्लाउड तंत्रज्ञान क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा, जो उन्हें आगामी तकनीकी संघर्षों के सामना करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ ही, यह कार्यक्रम महिला छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में उनकी पेशेवर ग्रोथ को सुनिश्चित करने के लिए एक माध्यम प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। उद्धघाटन कार्यक्रम में आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ज़िआबाद के स्नातक विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय, आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ज़िआबाद के स्नातक विभाग की उपनिदेशिका प्रो० नैंसी शर्मा, आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ज़िआबाद के आई० सी० टी० अकादमी के संयोजक प्रो० सौरभ सक्सेना तथा प्रो० अलोक कपिल उपस्थित थे।  
अपने सन्देश में आई० टी० एस० समूह के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा तथा आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस कार्यक्रम की सराहना की तहा उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त होगा, जो आगामी करियर में उन्हें विशेषता प्रदान करेंगे।

आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद के स्नातक विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से हनीवेल इंटरनेशनल उम्मीदवारों को प्रमाणीकृत क्लाउड स्पेशलिस्ट बनने का मौका प्रदान करेगा, जो उन्हें आगामी प्रौद्योगिकी युग में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

अपने सम्बोधन में आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ज़िआबाद के स्नातक विभाग की उपनिदेशिका प्रो० नैंसी शर्मा ने कहा कि आई० टी० एस० अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रहता है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को आने वाले जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मील का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम का सञ्चालन प्रो० सौरभ सक्सेना ने किया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य , तथा छात्र उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ