Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धरा सेवा, शिव सेवा: एक राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

Ghaziabad : एचआरआईटी समूह ऑफ इंस्टीट्यूशंस में, पावन चिंतन धारा आश्रम के सौजन्य से गुरु मां डॉ. कविता आस्थाना, भारतीय ज्ञान अनुसंधान संस्थान निदेशक, श्री अंजुल अग्रवाल, संस्थान के वाइस चेयरमैन श्रीमती वैशाली अग्रवाल, प्रबंध निदेशक एवं समूह निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा की देख रेख मे हुआ। इस महत्वपूर्ण अभियान में बहुत से लोगों ने अपनी योगदान दिया और धरती को बचाने के इस संकल्प को समर्पित किया।
यह अभियान धरती की संरक्षा के लिए वृक्षारोपण के महत्व को संचालित करने का एक महान प्रयास है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां वृक्षारोपण के महत्व पर उच्चारण एवं जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया।
अभियान की शुरुआत करते हुए श्रीमती वैशाली अग्रवाल श्री अन्जुल अग्रवाल ने वृक्षारोपण करते हुए अभियान की महत्ता को समझाया और संबोधित करते हुए उन्होंने इस प्रयास का महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। गुरु मां डॉ. कविता आस्थाना ने छात्रों को धरती संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझाया और सभी छात्रों को वृक्षारोपण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह अभियान एक महत्वपूर्ण संकल्प है जिसमें धरती की संरक्षा एवं पर्यावरणीय सुरक्षा के प्रति हमारा योगदान है। इस अभियान के माध्यम से हम वृक्षारोपण के महत्व को समझा रहे हैं और धरती के प्राकृतिक संतुलन को सुरक्षित रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। हमें गर्व है कि इस अभियान में शामिल होकर हमारे छात्र संस्थान और समाज के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं।
पावन चिंतन धारा आश्रम, यूवा प्रकल्प, यूथ अवेकनिंग मिशन के अन्तर्गत सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में 
गुरु माँ डॉ कविता अस्थाना, डॉ संजय अंदुरकर, श्री रोहित केसरी, श्री गर्वित विज आश्रम परिवार सदस्य , आश्रम विद्यार्थियों व एच आर आई टी के छात्रों व शिक्षिको व सभी उपस्थित लोगों के साथ यह अभियान संपन्न हुआ और हमें गर्व है कि हमने इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनाया। हम सभी को सादर नमन करते हैं जो इस अभियान के सफल संपन्न होने में अपना योगदान दिया। हमारा उद्देश्य धरती को बचाने और पर्यावरणीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने में एकजुट होना है और हम इस पथ पर अविरत प्रगति कर रहे हैं।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ निर्दोष अग्रवाल श्री सी एन सिन्हा डॉ अनिल त्यागी डॉक्टर एम के जैन डॉक्टर आरके राय डॉ शबनम शादी श्रीमती रंजना शर्मा डॉ अरविंद राठौर श्रीमती अलका बंसल श्री धर्मेंद्र श्री अतुल भूषण व श्री वैभव सिंह का विशेष योगदान रहा साथ ही मैसेज श्रद्धा सूद श्री harish सतीश कौशिक और सभी शिक्षकों और छात्रों ने भी इस प्रयास में हिस्सा लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ