Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राधिकरण पर धरनारत वेंडर्स को तपन सेन ने किया संबोधित, पिछले 12 दिनों से सड़क पर है वेंडर्स-गंंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, कानून में मिले हक अधिकारों व अपने रोजगार को बचाने के लिए 12 अप्रैल 2023 से पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सम्बद्ध सी.आई.टी.यू. के बैनर तले नोएडा शहर के वेंडर्स आंदोलनरत है। 24 अप्रैल 2023 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, के समक्ष चल रहे धरने को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कामरेड तपन सेन ने संबोधित करते हुए वेंडर्स के आंदोलन व उनकी मांगों का समर्थन किया तथा उक्त मसले को लेकर केंद्र/ प्रदेश सरकार के स्तर पर कार्रवाई करने की बात कही और जरूरत पड़ी तो सहयोगी सांसदों के माध्यम से संसद में भी सवाल उठवाया जाएगा साथ ही उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से अनुरोध किया कि हठधर्मिता पूर्ण रूप का त्याग करके पथ विक्रेता अधिनियम को सही से लागू करें और वेंडर्स को रोजगार करने दिया जाए तथा उनकी मांगों/ समस्याओं का समाधान करे। साथ ही उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाया कि कामगारों के लिए बने कानूनों को सरकार लागू नहीं कराना चाहती है सरकार की शह पर ही नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी वेंडर्स का उत्पीड़न कर रही है।
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी व महामंत्री और सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे हक अधिकारों की लड़ाई है जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पीड़ा व समस्याओं को लेकर बुधवार 26 अप्रैल 2023 को फिर क्षेत्र के विधायक व सांसद के कार्यालय पर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन देंगें। साथ ही उन्होंने कल फिर भारी संख्या में प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए अपील किया।
धरने में किसान सभा के कार्यकर्ता व गायक रतन गंभीर ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए।
प्रदर्शन को सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ, उपाध्यक्ष लता सिंह, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव चंदा बेगम, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, वेंडर्स के प्रतिनिधि छोटू, विनीता राघव, हरी गुप्ता, सतीश, मोतीलाल, बृजेश कुमार, रमाशंकर पाल, रामेश्वर स्वामी, राकेश, चंदन, फतेह सिंह, अमित रस्तोगी आदि ने संबोधित किया और कहा कि मांगें पूरी होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने 25 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे तक सभी वेंडर से एकजुट होकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा धरना स्थल पर पहुंचने की अपील किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ