Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ सीटू ने प्राधिकरण को दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, वेंडर्स को रोजगार करने से रोकने उन्हें हटाने/ भगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विरोध में पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के कार्यकर्ताओं व वेंडर्स ने यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन प्राधिकरण के एजीएम श्री आशीष भाटी जी ने लिया और ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों का समाधान करवाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
वेंडर्स के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण वेंडर्स की समस्याओं/ मांगों का समाधान करने के बजाय रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उजाड़ने पर तुला हुआ है पथ विक्रेता कानून और संवैधानिक प्रावधानों की धज्जियां उड़ाते हुए नोएडा से गरीब पथ विक्रेताओं को भगाने की साजिश कर रहा है जिसे हमारी यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि अगर 20 फरवरी 2023 को धरना प्रदर्शन के माध्यम से दिए गए ज्ञापन की मांगों/ समस्याओं का समाधान प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया तो हमारी यूनियन कभी भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर सकती है। उन्होंने वेंडर्स से भी अपील करते हुए कहा कि अपने आप को और अपने रोजगार को बचाना है तो सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। साथ ही 05 अप्रैल 2023 को दिल्ली में होने वाली अखिल भारतीय मजदूर किसान संघर्ष रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील वेंडर्स से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ