Hot Posts

6/recent/ticker-posts

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल डिफेंस ने लाल बहादुर शास्त्री बाल अनाथ आश्रम में बच्चों में मिष्ठान वितरण किया

Ghaziabad : अमृत महोत्सव के 74 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर, भरतपुरिया शिक्षा समिति से जुड़ी तीनों संस्थाओं में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाल बहादुर शास्त्री बाल में ध्वजारोहण किया गया तथा उसके पश्चात बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन तथा यज्ञ द्वारा मां शारदा से मंगल कामना की गयी। संस्थान के संस्थापक व संरक्षक  ओंकार सिंह, अधिवक्ता सहित सभी स्टाफ व बच्चों ने भी हवन में समिधा व सामग्री अर्पित की।

इसके पश्चात "लाल बहादुर शास्त्री बाल अनाथ आश्रम में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बाल आश्रम में सम्मिलित (ए अपर जिला अधिकारी  श्याम अवध-चौहान (LIA) तथा अपर जिला अधिकारी नगर  विपिन कुमार ने भी सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया, इन्हीं के साथ आए सिविल डिफेन्स -के डिप्टी चीफ कन्ट्रोलर  अनिल अग्रवाल, वी. के. शर्मा, डिविजनल वार्डन एके. ठाकुर, एके जैन व अशोक कुमार, गीता अन्य अनेक सिविल डिफेन्स कर्मियों ने सभी अधिकारियों सहित बच्चों को फल व सिठाई भी वितरण किये। आश्रम के अधीक्षक हरेन्द्र कुिमार, श्रीमती कुसुम, अर्चना, श्रीमती अनुपम व अन्य कर्सियों ने कार्यक्रम आयोजन में अपना सहयोग दिया। वरिष्ठ फमवार सुभाष अखिल भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही संस्था की ओर से घरौंदा शिशु आश्रम तथा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई के प्रांगण में भी ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। ओंकार सिंह के निर्देशन में आयोजन का दीचालन "घरौंदा" की अधीक्षिका  कनिका गौतम,  गुड्डी व दुश्री अंजू ने किया। घरौंदा शिशु गृह में भी अनेक गणमान्य अतिथियों में उपस्थिति होकर कार्यक्रम मौजूद रहे और ओंकार सिंह (अधिवक्ता) संस्थापक व निदेशक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ