Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई०टी०एस० (यू० जी० कैंपस), मोहन नगर गाजियाबाद में बी०बी०ए० के नवप्रवेशी छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ

Ghaziabad: आई०टी०एस०, मोहन नगर  में 29 सितम्बर 2022 को आई०टी०एस ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर में बी० बी०ए पाठ्यक्रम के 27वें बैच के सत्र 2022-25 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस पाँच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (प्रारम्भ -2022) का औपचारिक रूप से उद्घाटन आई0 टी0 एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉo आर0 पी0 चड्ढा, आई0 टी0 एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, श्री फेलिक्स मोहन (सी ई ओ-सिस्को साइबर सिक्योरिटी), डॉ बुर्ज़िन भरुचा (अर्नेस्ट एंड यंग के एडवाइजर), श्री प्रसेनजित मुख़र्जी (CISO & CIO - टीम कम्प्यूटर्स एवं सीईओ - IGTPL ), श्री अभिनव सिन्हा (इंटरप्रेन्योर & फाउंडर- EKO India Financial Services Pvt Ltd), स्नातक परिसर एवं आई0 टी0 के निदेशक प्रो०(डॉ०) सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा, बी०बी०ए पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो0 आदिल खान एवं बी०सी०ए पाठ्यक्रम की चैरपरसन डॉ विदुषी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।
इस अवसर पर आई०टी०एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं से उनके भविष्य के सपनो के बारे में पूछा और सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातों से दिग्भ्रमित हुए बिना सतत आगे बढ़ने की आवयशकता है जिससे की सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
स्नातक परिसर के निदेशक प्रो० (डॉo) सुनील कुमार पांडेय ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि के रूप मे श्री फेलिक्स मोहन (सी ई ओ-सिस्को साइबर सिक्योरिटी) ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किये और विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करें I
की नोट स्पीकर के रूप मे उपस्थित डॉ. बुर्ज़िन भरुचा (एडवाइजर-अर्नेस्ट एंड यंग ) ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों से कहा कि वो अपने आप को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े, उन्होने कहा कि आज के समय मे प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ स्मार्ट तरीके से मेहनत करते हुए अपना, अपने परिवार का, समाज का और देश का नाम रोशन करें I
गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे उपस्थित श्री प्रसेनजित मुख़र्जी (CISO & CIO - टीम कम्प्यूटर्स एवं सीईओ - IGTPL ) तथा श्री अभिनव सिन्हा (इंटरप्रेन्योर & फाउंडर- EKO India Financial Services Pvt Ltd) ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज के इस बदलते हुए वैश्विक परिवेश के हिसाब से ही वैश्विक व्यक्तित्व तैयार करना है और अपने देश का नाम रोशन करना है     
उपप्रधानाचार्या प्रो० नैंसी शर्मा ने पाँच दिन चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए नवागंतुक छात्रों को भविष्य मे आगे बढ़ते रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया I
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नवप्रवेशी छात्र , उनके अभिभावक, संस्था के संकाय सदस्यगण एवं छात्र उपस्थित रहे I इसके पश्चात् नवप्रवेशी छात्रों से संस्था के संकाय सदस्यों से परिचय भी कराया गया। अपरान्ह में आई0 टी0 एस संस्थान के छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ