Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला आईपीएस अधिकारी नौकरी करते करते प्रदेश की मालिक बन बैठी , योगी सरकार ने किया निलंबित

लखनऊ: अप्रैल:पिछले 6महीनों से ड्यूटी से गायब आईपीएस अलंकृता सिंह को यूपी सरकार अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड कर दिया है।

वर्तमान समय मे यूपी सरकार ने काम में लापरवाही करने वालो के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है।2008बैच की आईपीएस अलंकृता महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन(1090)में एसपी थी।अब उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।इससे पूर्व अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को31मार्च को सस्पेंड कर दिया गया था।

राज्य सरकार ने जो सस्पेंश ऑर्डर जारी किया है उसके मुताबिक एसपी महिला व बलसुरक्षा संगठन अलंकृता सिंह 19 अक्टुब 2021की रात एडीजी महिला व बाल सुरक्षा संगठन को वाट्सएप काल कर बताया था कि वह लंदन में है।इसके बाद से अलंकृता सिंह लगातार अनुपस्थित है।शासन की ओर से अधिकृत छुट्टी भी उन्होंने नही ली है। सरकार की नौकरी करने वाले अधिकारी कब प्रदेश के देश के मालिक बन जाते हैं यह उनको पता नहीं चलता और मालिकों की तरह सभी को एक डंडे से हाकने लगते हैं ऐसा ही माजरा महिला आईपीएस अधिकारी ने समझा और बिना किसी से अनुमति दिए बगैर विदेश घूमने चली गई यह सरकारी तंत्र में झोल है की वह कैसे विदेश पहुंच गई किसी ने इसकी जांच तक नहीं करी और छः महा बाद सरकार ने संज्ञान लेकर उसको सस्पेंड किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ