Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किशोरी विकास परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

सेवा भारती शास्त्री नगर गाजियाबाद मैं वैभव श्री योजना( स्वयं सहायता समूह) और किशोरी विकास परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया
श्री सुंदर लक्ष्मण जी ने विस्तार से जानकारी प्रदान की
जिसमें उन्होंने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकास एवं सेवा कार्य करने की प्रवृत्ति का विकास के उदाहरण प्रस्तुत किए जैसे अनाथ कन्याओं का विवाह असहाय मरीजों का इलाज एवं विधवा महिलाओं का गुजारा भत्ता स्वयं सहायता समूह के द्वारा देने की व्यवस्था स्वयं सहायता समूह के द्वारा की गई अर्थ अर्थ स्वाबलंबन के साथ-साथ यह सब साप्ताहिक मिलन जो वैभव श्री योजना का कार्यक्रम है उस के माध्यम से संभव हो रहा है आज देश भर में ऐसे 22000 स्वयं सहायता समूह चल रहे जो ग्राम और बस्ती का स्वर्णिम विकास करते हुए संघ का आर्थिक विकास भी कर रहे हैं सेवा भारती के 9 जनपदों के कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति को संबोधित करते हुए उन्होंने वैभव श्री योजना को क्रियान्वित करने का आवाहन किया एवं सोलापुर से आई बहन चंद्रिका चौहान जी ने स्वयं सहायता समूह की बहनों से घरेलू उपभोग के उत्पादों का उत्पादन कर किस प्रकार बाजार में प्रस्तुत कर सकते हैं उसका सोलापुर मॉडल प्रस्तुत किया जिनके मार्गदर्शन में 2000 बहने 12000 से 15000 प्रतिमाह कमा रही है यह सब स्वयं सहायता समूह एव वैभव श्री योजना के द्वारा संभव हुआ इंदौर से आए श्री विनोद मोहिने जी ने जो बहन श्री के प्रशिक्षक हैं उन्होंने इंदौर मॉडल प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने सीजनल घरेलू उत्पाद जैसे रक्षाबंधन पर राखी दिवाली पर दिए अब करवा चौथ पर करवा सज्जा करना यह सब स्वयं सहायता समूह की बहने दो हजार लगाकर 10,000 तक कमा लेती हैं ऐसे नए नए प्रयोग आत्मनिर्भर बनाने की परीक्षण परीक्षण प्रशिक्षणार्थियों को बताएं अंत में अपने प्रांत के मंत्री श्री आनंद जी ने जारी कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षा चिकित्सा सामाजिक जागरण एक स्वाबलंबन प्रशिक्षण के प्रशिक्षण के 104 सेवा कार्य 9 जनपदों में क्रियाशील है किशोरी विकास का प्रशिक्षण देते हुए सोलापुर से आई बहन चंद्रिका चौहान ने आत्मरक्षा स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक समस्याओं का सामना करने हेतु मार्गदर्शन किया एवं प्रांत मंत्री रश्मि जी ने (मातृ मंडल) किशोरी विकास 1 घंटे कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया श्री धनीराम क्षेत्र सेवा प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुणे समापन भाषण देते हुए मातृशक्ति एवं सभी कार्यकर्ताओं को अपने जनपदों में वैभव श्री योजना एवं किशोरी विकास केंद्र चलाने का आवाहन किया एक संघ की एक 2025 में होने वाले शताब्दी वर्ष में प्रत्येक जिलों में सौ सौ सेवा कार्य करने का हवन किया प्रशिक्षण वर्ग में ममता यादव जी (बुलंदशहर) प्रांत उपाध्यक्ष सुश्री शारदा सिसोदिया जी (संयुक्त क्षेत्र संयोजिका मातृत्व मंडल सेवा भारती लखनऊ) एवं प्रांत संयोजिका देवी नंदा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ प्रशिक्षण वर्ग का सफल संचालन सह विभाग मंत्री श्री पवन कुमार जी ने किया वर्ग की व्यवस्था में महानगर समिति गाजियाबाद का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ 9 जनपदों से 105 बहने एवं किशोरी 65 पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक श्री रमेश चंद गुप्ता (विभाग अध्यक्ष सेवा भारती गाजियाबाद) नेट सफल संयोजन किया, श्री राजेश जी (मंत्री सेवा भारती गाजियाबाद) दयानंद शर्मा जी, शशिकांत नंदा जी, महेंद्र खंडेलवाल (कोषाध्यक्ष), राजू तोमर (उपाध्यक्ष) ने व्यवस्था में विशेष कमान संभाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ