Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनूठे फिफ्टी,प्लस नागरिक जीवनसाथी परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित हुआ

गाजियाबाद 50,प्लस  नागरिक जीवन साथी का विधिवत दीप प्रज्वलित कर कर नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डन ललित जयसवाल ने किया इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में अनुबंध फाउंडेशन संस्थापक नटवर लाल पटेल उत्तर प्रदेश प्रभारी विजयलक्ष्मी सचिव भारती रावल मंच का संचालन चंद्रकांता रावल ने किया


 इस कार्यक्रम में 80, पुरुष 20 महिलाओं ने आवेदन किया था जिसमें यूपी, एमपी, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, हरियाणा, पंजाब, उत्तरांचल आदि राज्य से महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया इस आयोजन में सबसे अधिकतम आयु पुरुष 85 वर्ष और महिला 74 वर्ष की थी आयोजन के अंत में दो से चार जोड़ों की घोषणा होने की उम्मीद है और एक जोड़ा बन चुका है यह अनुबंध फाउंडेशन द्वारा आयोजित 67 वा आयोजन है यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्रभारी एसएस विजयलक्ष्मी ने दी और कहा यह आयोजन गाजियाबाद में अनूठा आयोजन है इस आयोजन को जहां पर काफी प्रमुखता से समाज ने लिया है

 जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ उनकी बेटी भी आई है और मैं समझती हूं समाज में बदलाव है जैसे युवा अपने पत्नी के साथ खुश हैं वैसे ही य़ह बच्चे अपने मात पिता को भी खुश देखना चाहते हैं और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए यहां पर वह उपस्थित हुए हैं कार्यक्रम के दौरान नाम ना छापने की शर्त पर एक नव जोड़े ने बताया की युक्ति युवकों के लिए तो शादी कराने के लिए बहुत कार्यक्रम देश में किए जा रहे हैं वही अनुबंध फाउंडेशन ने हम लोगों को यह प्लेटफार्म दिया है जिसकी वजह से हम लोग यहां पर मिलकर अपनी दुनिया बसा रहे हैं यदि यह लोग पहले से ही इस कार्य को करते तो बहुत लोगों का फायदा होना तय था लेकिन अभी अनुबंध फााउडेशन का हम लोग आभार व्यक्त करते हैं और मैं देश के उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस अनुबंध फााउडेशन में जाकर अपना जीवन सवारे इस मौके पर मोनिका बंसल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया और आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ