Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बस दोस्तों जरूरतमंद की पीड़ा को समझने का प्रयास करोवा, हेगुरु खुद तुम्हें मददगार बना देगा : सरदार मनजीत सिंह

गाजियाबाद:  सिख ऐड सेवा जब-जब उतरता है सड़क पर मदद करने के लिए ना जाने इन हाथों में बरकत कौन दे जाता है

आज दिनांक 15 दिसंबर यूपी बॉर्डर सिख ऐड सेवा ने जरूरतमंद लोगों को ठंड के मौसम गरम जुराब बांटने का काम किया


मदद छोटी हो या बड़ी फर्क नहीं पड़ता जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर जब मुस्कान आती है वह पल हमारी जिंदगी के लिए खुशियां का होता है

सरदार मनजीत सिंह ने कहा जिंदगी में किसी गरीब को गरीब नहीं कहता भिखारी तो हम सभी हैं हम परमात्मा से मांगते हैं और जरूरतमंद लोग परमात्मा के नाम से मांगते हैं

आओ मेरे साथ हाथ बढ़ाओ कुछ लोग इंतजार करते हैं 

सरदार मनजीत सिंह

केवल पूजा स्थलों पर जाकर परमात्मा अल्लाह वाहेगुरु की इबादत करना ही इबादत नहीं किसी गरीब की मदद करना भी इबादत है

जो इंसान दूसरों की खुशियां लाने की सोच भी लेता है उसकी खुद की जिंदगी में खुदा ढेरों खुशियां दे जाता है 

 आओ आम इंसान की मदद के लिए उतरे सड़कों पर 

शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष सरदार जगमीत सिंह कार्यक्रम में मददगार बने



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ