Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस मोहन नगर में पी जी डी एम के 23 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन

ग़ाज़िआबाद: आई टी एस मोहन नगर के सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सम्मानित शैक्षणिक प्रोग्राम पी जी डी एम (2018 -20 ) एवं (2019 -21 ) के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में किया गया । 


समारोह का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त इंडियन आर्मी जेनरल श्री वी के सिंह , माननीय राज्य मंत्री पथ परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन (भारत सरकार), गेस्ट ऑफ़ ऑनर क्रमशः डॉ. भीमराय मेत्री, निदेशक आई आई एम नागपुर तथा मि. संजीव कुमार अस्थाना , चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर,रूचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ,आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा , आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ,आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) डी के अग्रवाल एवं पी जी डी एम चेयर पर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया गया । 




आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा जी की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया गया । निदेशक प्रो. (डॉ.) डी के अग्रवाल ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान सम्बंधित रिपोर्ट एवं अकादमिक उपलब्धियों का विवरण पेश किया। पी जी डी एम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा समारोह में उपस्थित सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों हेतु पारम्परिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा किया गया। गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रो. (डॉ.) भीमराय मेत्री ने अपने अभिभाषण में छात्रों से सदैव श्रेष्ठ प्रदर्शन ,सृजनात्मक कार्य करने एवं अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने हेतु प्रेरित किया। दूसरे गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि. संजीव कुमार अस्थाना ने अपने सम्बोधन में उन्हें दृढ़ संकल्प शक्ति एवं कठोर परिश्रम के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु आह्वान किया। माननीय विशिष्ट अतिथि जेनेरल श्री वी के सिंह ने कन्वोकेशन एड्रेस प्रस्तुत किया तथा सभी डिग्री धारी प्रतिभागियों को अपनी जबाबदेही के प्रति सचेत किया और साथ ही उच्च आकांक्षा के साथ आगे बढ़ने और तेजी से बदलते हुए वैश्विक परिप्रेक्ष्य में कर्मठता और सृजनशीलता के साथ अवसरों का उचित फायदा उठाने और चेंज मास्टर बनने हेतु प्रोत्साहित किया। विशेष अतिथि डॉ किरण वेदी , पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर, पांडिचेरी एवं प्रथम महिला आई पी एस ऑफिसर ( भारत सरकार ) ने इस अवसर पर ऑनलाइन प्रसन्नता जाहिर की और सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  


 डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा पी जी डी एम (2018 -20 ) एवं (2019 -21 ) रैंक होल्डर्स के नाम की घोषणा की। पी जी डी एम (2018 -20 ) के प्रथम टॉपर प्रियंका सिंघल, द्वितीय टॉपर एकता ओझा एवं तृतीय टॉपर खुशबू सेठी घोषित किये गए। इन्हे क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ मैडल तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस सत्र में मार्केटिंग, एच आर , फाइनेंस , आई बी , आई टी एवं आपरेशन स्पेशलाइजेशन में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु क्रमशः जीतिका , आयुषी खंडेलवाल, प्रियंका सिंघल, जेनिश मारु ,मो. तारिक नवाज़ और श्रेष्ठा घोष तथा ललित कांडपाल को स्पेशल मेरिट सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किये। गए। 


 पी जी डी एम (2019 -21 ) के प्रथम टॉपर रजत तयाल , द्वितीय टॉपर मानसी मेहरा एवं तृतीय टॉपर अखिल शर्मा घोषित किये गए। इन्हे क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ मैडल तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस सत्र में मार्केटिंग, एच आर , फाइनेंस , आई बी , आई टी एवं आपरेशन स्पेशलाइजेशन में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु क्रमशः शिरीन रिज़वी, रजत तयाल, मानसी मेहरा, आकांक्षा रॉय, नेहा अग्रवाल और अखिल शर्मा को स्पेशल मेरिट सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किये गए।       


 राष्ट्रीय गान के साथ दीक्षांत समारोह की विधिवत समाप्ति की गयी और सभी अतिथिगण, प्रतिभागी, एवं शिक्षकगण की ग्रुप फोटोग्राफी एवं सामूहिक भोज के लिए प्रस्थान किया । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ