Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरठ रोड के तिराहे के जाम को लेकर लिखा जिला प्रशासन को पत्र: सरदार मंजीत सिंह

गाजियाबाद : जिला प्रशासन की नजर में क्या अब तक मेरठ रोड तिराहा का जाम नहीं आया या देख कर अनदेखा किया जा रहा है, रजाना लाखों लोग इस जाम की वजह से घंटों लेट हो जा रहे हैं, नुकसान अलग से पेट्रोल का, टायर का, मानसिक दबाव, वाहन में खराबी आना यह सब मुसीबत एक आम नागरिक पिछले एक साल से झेल रहा है, 


मगर जिला प्रशासन ने अब तक इसका हल नहीं तलाशा या प्रशासन तलाशना ही नहीं चाहता,

क्या प्रशासन की नजरों में आम नागरिक की परेशानी परेशानी नहीं,

अगर हां

तो क्यों हल नहीं तलाशा गया, शाम होते ही आम नागरिक की यह परेशानी शुरू हो जाती है,

क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या किसी हादसे के बाद प्रशासन जागेगा, क्यों नहीं प्रशासन मौके पर अन्य विभागों के साथ वहां बैठकर हल नहीं तलाश करता,

जिला प्रशासन मेरठ रोड तिराहे को बांट क्यों नहीं देता,

एक रास्ता सीधा जीटी रोड नया बस अड्डे की तरफ खोल दिया जाए जिसने शहर जाना है तो वह सीधा चला जाए और इसमें मुरादनगर मेरठ जाना है वह मेरठ रोड से चला जाए

इससे जाम की समस्या हल हो सकती है ऐसा मेरा सोचना है,

मान्यवर संतोष यादव जी ने मेरठ रोड के जाम को हटाने के लिए ही घुम कर नया बस अड्डा की तरफ रास्ता बनाया था, अब जब वहां रेल का काम चल रहा है ,तो जीटी रोड सीधा रास्ता खोल देना चाहिए

प्रशासन इन बातों पर विचार करें ताकि शहर के लाखों लोगों की जाम की समस्या का हल निकल सकता है

मुझे उम्मीद है प्रशासन ऊपर लिखी बातों पर ध्यान देगा


 *सरदार मनजीत सिंह* 

 *समाजसेवी*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ