Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इस लॉक डाउन के दौरान निस्वार्थ भाव से पशु पक्षियों की सेवा कर रहे हैं, युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष निगम, कमल किशोर, सोनू कुमार

बेजुबान पशु-पक्षी की सेवा करने के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे हैं निःस्वार्थ सेवा





ग़ाज़ियाबाद- बेजुबान परिंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गर्मी के मौसम पशु-पक्षी भी बेहाल रहते हैं। इनके दाना-पानी की व्यवस्था कर पुण्य कार्य है, परिण्डे लगाना महत्वपूर्ण नहीं है, उन परिण्डों नियमित जल सेवा करना जरूरी है। ऐसे में समाजसेवी और सेवाभावी व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों परिंदों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था कर पुण्यकार्य में जुट गए है।

 समाजसेवी आशीष निगम एवं उनके साथीगण कमल किशोर एवं सोनू कुमार इन दिनों अपने दैनिक कार्यशैली के अलावा सामाजिक सरोकार भी निभा रहे है। 

आशीष निगम औऱ इनके साथीगण कमल किशोर एवं सोनू कुमार जगह जगह पक्षियों के परिण्डे लगा रहे है। 

उन्होंने परिंडों की सार-संभाल व नियमित पानी डालने का संकल्प लिया। 

इसके अलावा ये लोग गौ रक्षा की सेवा करने के लिए भी तन,मन और धन से भी आगे रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ