Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज में विश्व मौखिक सप्ताह मनाया गया

 गाजियाबाद: आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर गाजियाबाद में प्रोस्थोडाॅन्टिक्स एवं पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग के द्वारा दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक विश्व मौखिक सप्ताह मनाया गया।


आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया संस्थान कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उपचारों के द्वारा मरीजों को लाभांवित करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान ने हमेशा समाज को ज्ञान, उपकरण और आत्मविश्वास के साथ अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया है।


इस वर्ष 2021 विश्व मौखिक दिवस का विषय अपने मुँह पर गर्व करें था। इस दिन को विश्वभर में मौखिक स्वास्थ्य तथा इसके लाभों एवं इसके महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इसे विश्व मौखिक दिवस के रूप मे मनाया जाता है। संस्थान समाज की मौखिक बीमारियों का तथा उससे सम्बन्धित कारणों का रिकार्ड भी रखता है जिससे उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाता है तथा उसका पालन करता है। संस्थान का लक्ष्य समाज को मौखिक रोगों से मुक्त बनाना है, जिसके लिये सामान्य रूप से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए समाज द्वारा एकजुट ऊर्जा और समर्पण की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही संस्थान आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों और समाज के लोगों को मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।


पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग के सहयोग से प्रोस्थोडाॅन्टिक्स विभाग ने माइक्रो-ग्रुप अवेयरनेस जागरूकता के लिए कस्बा, मुरादनगर, मोदीनगर तहसील और आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज मे कई शिविरों का आयोजन किया, शिविर स्थल पर मौखिक स्वच्छता के साथ सभी रोगियों को आवश्यक उपचार के बारे में बताया गया तथा रोगियों को पूर्ण और आंशिक डेन्चर बनाए गये और डेन्चर के रखरखाव के बारे में निर्देश  भी दिये गये। इसके साथ ही शिविर स्थल पर आने वाले हर मरीज के लिये ओरल कैन्सर की जांच की गयी तथा आश्यकताुनसार साईटोस्मेयर प्रतिक्रिया भी की गयी साथ ही बाॅयोप्सी भी ली गयी तथा संभावित रोगियों को सलाह दी गयी। मरीजों की स्वेच्छा से स्केलिंग, खराब दांतों को निकालना आदि विभिन्न उपचार किये गये। शिविर स्थल पर पिट और फिशर सीलेंट एप्लीकेशन, फलोराइड एप्लीकेशन, प्रिवेंटिव रेजिन रेस्टोरेशन और एट्रूमैटक रिस्टोरेटिव ट्रीटमेंट जैसी निवारक प्रक्रियाएं की गयी। ब्रशिग माॅडल और टूथब्रश की मदद से ब्रश करने की तकनीक का प्रदर्श न किया गया था और रोगियों को बाजार में उपलब्ध अन्य मौखिक स्वच्छता के बारे में भी बताया गया था। शिविर स्थल पर एनाल्जेसिक और एंटीबायोब्क्सि जैसी दवाएं रोगी आवष्यकता के अनुसार निर्धारित और वितरित की गई। शिविर स्थल पर उन मरीजों के साथ इंटरेक्टिव सत्र और तंबाकू निषेद काउंसलिंग आयोजित की गई, जो तंबाकू चबाने या धुम्रपान करने की आदत में थे। इसके अलावा, रोगियों को तंबाकू के उपयोग से होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में बताया गया। अंत में, रोगियों को बेहतर उपचार के लिए आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज में भेजा गया।


इस अवसर पर आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज के विभिन्न विभागों में अनेको गतिविधियां मनायी गयी। काॅलेज के सभी ओ0पी0डी0 में रोगियों को मौखिक स्वच्छता बनाये रखने के लिये इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। सभी ओ0पी0डी0 मरीजों को टूथब्रश  ब्रश  करने की श तकनीक के बारे में बताया गया साथ ही तंबाकू चबाने तथा धूम्रपान की आदतों से होने वाली खामियों के बारे में जानकारी दी गयी तथा उससे दूर रहने के उपाय भी बताये गये। आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज की ओ0पी0डी0 में आये मरीजों को आवश्कतानुसार पूर्ण और आंशिक डेन्चर मुफ्त में लगाये गयें। विश्व मौखिक दिवस के विषय अपने मुँह पर गर्व करें के आधार पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता एवं काॅलाज प्रतियोगिता में एम0डी0एस0 एवं बी0डी0एस0 के छात्रों ने भाग लिया। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाजियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 - द ऐजूकेश न ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चढ्डा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देश  के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीजों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा मिश न के साथ उच्च गुणवत्ता की शि क्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

संस्थान वर्तमान में हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में है। जिन्होंने संस्थान को न केवल नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उन्होंने संस्थान को नई ऊंचाइयों पर भी पहुंचाया है। इसलिए उनकी योग्यता और कड़ी मेहनत के कारण आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, गाजियाबाद को मोस्ट प्रिफर्ड यू0जी0/पी0जी0 इंस्टीट्यूट आफ द ईयर के रूप मे सम्मानित किया गया। जिसे भारत रत्न और पद्म विभूषण भारत के 13वें राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को प्रदान किया।

आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को नैक ए0 ग्रेड से मान्यता प्राप्त है और सभी 9 दंत विशिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में छात्रों के लिए बहुत अच्छी शैक्षणिक और क्लिनीकल अभ्यास की सुविधाएं उपलब्ध है जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष हमारे छात्र विश्वविद्यालय में नियमित रूप से टाॅप पोजिश न में रहते है। संस्थान को हाल में नाॅलेज रिव्यू मैगज़ीन 2019 द्वारा देश  के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सा संस्थानों में से एक है।

काॅलिज में मरीजों के सर्वोत्तम ईलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, इम्प्लांट सर्जरी, काॅन्सियस सेडेश न, पेन क्लिनिक, लेजर आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। काॅलिज में अत्याधुनिक सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको शोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेश न ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ