Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्रों तथा कमजोर वर्गों में शिक्षा, चिकित्सा के प्रसार, प्रचार के साथ संस्था ने आयुष कवच और कंबल वितरण कर जरूरतमंदों की सहायता का दिया संदेश: रामदुलार यादव

साहिबाबाद : “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा एस-46 सर्वप्रिय अपार्टमेंट्स ज्वाय सिलाई सेन्टर इतवार बाज़ार सी ब्लाक मार्किट शालीमार गार्डन साहिबाबाद के प्रांगण में महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा बिन्दू राय के नेतृत्व में 


“कम्बल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन भीषण कडकडती ठंड को ध्यान में रख कर किया, संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता कार्यक्रम में शामिल रहे, 


महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी संजू शर्मा, समाज सेविका रेनूपुरी, शबाना, इशरत, विनोद, रहीमुद्दीन, सोनू भाई ने कम्बल वितरण में सहयोग किया| इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड के प्रांगण में भी संपन्न हुआ, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कम्बल वितरण का उद्घाटन किया, समाज के कमजोर वर्गों और जरुरतमंद भाइयों, बहनों को 230 कम्बल वितरित किया गया|  


   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट समय-समय पर जरूरतमंद समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर  भाई, बहनों, छात्र, छात्राओं में नि:शुल्क पुस्तक का वितरण, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष कवच, वैश्विक महामारी कोरोना का ध्यान रखते हुए मास्क वितरण लगातार कर रही है, जब से सर्दी का मौसम शुरू हुआ है तभी से गर्म कपडे, कम्बल का वितरण कर रही है, इसी क्रम में आज शालीमार गार्डन में कम्बल वितरण किया गया| 


इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए प्रेरित करना भी है| समाज ने ही हमें दिया है तो हमें समाज को जिन्हें शिक्षा के लिए, चिकित्सा तथा गर्म कपडे और खाद्यान्न की आवश्यकता है हमें खुलेमन से मदद करनी चाहिए, आज कुछ प्रतिक्रियावादी ताकतें देश, समाज में नफ़रत फैलाकर वातावरण दूषित करना चाहते है, उन्हें हतोत्साहित करना चाहिए, तथा देश, समाज में भाईचारा, प्रेम, न्याय, सहयोग, सद्भाव पैदा करना चाहिए, जिससे लोग आपस में मिलकर एक दूसरे का सम्मान कर सकें, शिक्षा, चिकित्सा जिस देश की विकसित होती है वहां अच्छे नागरिक पैदा हो देश को मजबूत बनाने का कार्य करते है| 


    कार्यक्रम में शामिल होने वालों को कम्बल वितरित किया गया, नागेन्द्र मौर्य, वीर सिंह सैन, विनोद त्रिपाठी, उर्मिला शर्मा, सविता देवी, शोभा, इंदु देवी, सुनीता, शालू, सोनिका, किरण देवी, कुंती देवी, स्वाति शर्मा, पूनम, प्रीति, सरोज, सुशीला, सरिता, सविता, कस्तूरी, चंचल, रामेश्वर, अनिल कुमार, प्रियंका, एम0 के0 घोष, अवनीश पासवान, कौशल्या, राजवती, रश्मि, सुमित, ज्योति, लक्ष्मी नारायण, राम करन, रामलाल, राज किशोर, लल्ला सिंह, जोगिन्दर सिंह, शिवा, मंजीत सिंह, अजयवीर, भरत, अरुण कुमार, दूधनाथ, राम किशुन, अमर नाथ, मुकेश, स्वपन, विनोद, राधेश्याम, पन्ना, शकीला, निदा, सुमन, लक्ष्मी, कमल, अफसाना, मान सिंह, रामू, शम्भु, राम सुरेन्दर, परवीन, फरहा, ताजरीन, मुसीर, यशोदा, मीना, राधारानी, मनीषा, अनीता, ममता आदि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार अमरजीत ने किया तथा लोगों ने कार्यक्रम में आने की बधाई दी, कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का सम्मान करते हुए अल्पाहार प्रदान किया गया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ