Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोली मारने के बाद तड़प रहे शख्स की फ़ोटो खिंची, फिर फरार हुआ हत्यारा

दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना इलाके में 22 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई एक शख्स की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें काफी डरावनी हैं. गैंगवार की वजह से अंजाम दिए गए इस कत्ल में आरोपी एक व्यक्ति के सामने जाकर उसे गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में प्रदीप सोलंकी गैंग के शूटर विकास मेहता की हत्या की गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि प्रदीप सोलंकी गैंग के शूटर विकास मेहता को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई है. आरोपी ने पहले दौड़कर विकास मेहता को गोली मारी. फिर विकास मेहता का पीछा करते हुए आरोपी एक गली में पहुंचा जहां बीच सड़क पर विकास मेहता लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया.


ऐसे में आरोपी ने दोबारा उसके सिर में और शरीर में तीन गोलियां मारीं. आरोपी बार-बार पीछे जाता फिर आगे आकर गोली मारता. आखिरकार घटनास्थल से भागते-भागते आरोपी ने अपनी जेब से मोबाइल निकालकर लहूलुहान स्थिति में विकास मेहता की फोटो खींची और फिर वहां से फरार हो गया.


पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी पवन गहलोत को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन गहलोत के भाई प्रवीण उर्फ गोलू की हत्या पिछले वर्ष मई महीने में हुई थी. पवन इस हत्या के लिए विकास मेहता को दोषी मानता था. ऐसे में उसने अपने बेटे कमल के साथ मिलकर विकास की हत्या की योजना बनाई. पुलिस अब इस मामले में पवन के बेटे कमल की भी तलाश कर रही है.वहीं पुलिस छानबीन में पता चला कि विकास उसी इलाके का रहने वाला था और प्रदीप सोलंकी गिरोह के लिए काम करता था. पिछले साल मई महीने में द्वारका मोड़ पर बीच सड़क पर हुए गैंगवार में पवन के भाई प्रवीण गहलोत उर्फ गोलू और विकास दलाल की हत्या हो गई थी.


पवन इस हत्या के लिए विकास मेहता को जिम्मेदार मानता था और बदला लेना चाहता था. इसके लिए पवन ने विकास को 22 अक्टूबर को विपिन गार्डन 55 फुटा रोड पर समझौता करने की बात कहकर बुलाया था. इसी दौरान पवन ने अपने बेटे को भी बुला लिया. पवन के बेटे ने अचानक विकास पर गोलियों की बौछार कर दी.


इसके बाद विकास मेहता वहां से जान बचाकर भागने लगा और एक गली में घुस गया लेकिन गोली लगी होने की वजह से वह ज्यादा दूर भाग नहीं सका और बीच गली में जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपी ने उसे सिर और शरीर पर तीन गोलियां और मारीं. यही नहीं जाते हुए उसने अपने मोबाइल से विकास मेहता की फोटो भी खींची. फिलहाल आरोपी पवन गहलोत पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है!


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ