Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क, साधारण पार्क नहीं, समाजवादी विचारधारा का प्रतीक है, पार्क की दुर्दशा, विचार पर हमला है :वीरेंद्र यादव एडवोकेट

 


   साहिबाबाद : समाजवादी पार्टी जिला महासचिव गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने उपाध्यक्ष महोदया, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर की दुर्दशा व अव्यवस्था से अवगत कराते हुए पार्क के अतिशीघ्र सौन्दर्यीकरण की मांग की है,


उन्होंने बताया कि आज पार्क की हालत गर्हित अवस्था में पहुँच गयी है|


इतनी ख़राब हालत पार्क की कभी नहीं हुई, यह केवल पार्क ही नहीं गाजियाबाद का गौरव है| इस पार्क से समाजवादी, समतामूलक, समावेशी समाज बनाने की भावना परिलक्षित होती है, यहाँ बने शौचालय इतने गंदे हैं कि स्वच्छता अभियान की पोल खोलने के लिए काफी हैं, न पार्कों में सिंचाई, न घास की कटाई, न पेड़ों तथा हैज की छटाई का कार्य हो रहा है, बल्कि जगह-जगह गन्दगी का अम्बार लगा है| सद्भाव, भाईचारा, प्रेम, सहयोग देश में पैदा करने वाले डा0 राम मनोहर लोहिया के लोगों के परिचय स्तम्भ की हालत चिंताजनक है|


न ठीक से कोई भी उनके बारे में पढ़ सकता, न समझ सकता है, मुझे यह देखकर हैरानी हुई की काफी दिनों से कुछ परिचय, पट्टिका बिल्कुल साफ हो गयी है, महापुरुषों के बारे में एक शब्द भी पट्टिका में अंकित नहीं हैं| हजारों लोग प्रतिदिन वहां सैर, व्यायाम करने जाते है वे भी दुखी और चिंतित हैं| शौचालय व पट्टिकाएँ टूटी हैं, प्राधिकरण की लापरवाही की कहानी बयान कर रही हैं|


       हम उपाध्यक्ष महोदया से अनुरोध के साथ शीघ्रातिशीघ्र डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क के कायाकल्प की मांग करते है, डा0 लोहिया पार्क साधारण पार्क नहीं, समाजवादी विचारधारा का प्रतीक है, जितने भी महापुरुषों की परिचय पट्टिका है उन्होंने भारत को गुलामी से आजाद कराने में अपना जीवन कई साल जेलों में यातना झेलते हुए लगाया,


 आजाद भारत में भी जन-समस्याओं के निराकरण के लिए सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह करते हुए जेल गये तथा किसानों, मजदूरों, छात्रों, नवजवानों, कर्मचारियों, व्यापारियों के हितों की रक्षा की| लोकतंत्र को सशक्त बनाने के कार्य में जीवन भर लगे रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ