Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का मानना है कि प्रदूषण की समस्या अकेले आम आदमी पार्टी (आप) या दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सबकी है। प्रदूषण पार्टियों व सरकारों से उपर है। प्रदूषण को कम करने में सभी का अपने हस्सि का योगदान देना चाहिए।


गोपाल राय सोमवार रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लांचिंग कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इंडिया गेट के पास राजपथ क्रॉसिंग से इसकी शुरुआत की। आप विधायकों की अगुवाई में अगले करीब एक हफ्ते तक अभियान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ सभी विधायकों की अगुवाई में सभी सिग्नल में चलेगा। इसके बाद 2 नवंबर से मुहिम दिल्ली के सभी 272 वार्डों में शुरू होगी। सरकार का दावा है कि इसके सहारे अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा सकेगा।


गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान सभी 70 विधानसभाओं में शुरू हो रहा है। दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से अभियान की शुरूआत की गई है और इस अभियान से बड़ी तादात में दिल्ली के लोग जुड़ रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 2 नवंबर से इस अभियान को दिल्ली के 272 वार्डों में लेकर के जाएंगे। इससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान में हिस्सा ले सकें!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ