Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हापुड़- भारतीय किसान यूनियन के नेता दिनेश खेड़ा किसान यूनियन के साथ हापुड़ नगरपालिका के अंदर आंदोलन रखी बात किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर

जनपद हापुड़- जनपद हापुड़ की नगरपालिका स्थित कार्यालय बिजली घर पर किया घेराव कर किया आंदोलन जारी, जहां पर दिनेश खेड़ा किसान यूनियन के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर किया आंदोलन, किसानों के बढ़ते बिल तथा किसानों की अनेक समस्याएं जिस पर नहीं हो पाती कभी भी सुनवाई, जिसके अंदर अधिकारी लोग देते हैं जांच का आश्वासन पर आश्वासन, बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घोटालों पर घोटाला होने के बाद सरकार के द्वारा दी गई विद्युत बिजली के बिलों के अंदर छूट का लाभ तक नहीं मिल पाता, सिर्फ किसान को बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दिया जाता है भरोसा ,जांच के बाद आपके बिल के अंदर दी जाएगी छूट ,वह भी नहीं मिल पाती, उसके बाद भी किसान को ही लूटा जाता है, बिना मौके पर जाए अपने कार्यालय से बैठे-बैठे कागजों में जांच पूरी कर दी जाती है, तथा दिखाने के लिए बिल काट दिया जाता है, तथा उसके बाद विद्युत महकमे के कुछ कर्मचारी जाते हैं और किसान पर ही अत्याचार कर विद्युत चोरी का मामला दर्ज करके उससे उगाई कर लेते हैं डरा धमका कर, सरकार की घोषणा के अनुसार किसानों को दी जाने वाली बिजली बिलों पर छूट पर भी कर्मचारी करते हैं सीनाजोरी, जो पुरानी लाइनें हैं गांव देहात में मौसम के बावजूद चलती लाइन का तार टूट जाए और बिजली विभाग से शिकायत की जाए तो बिना जेब गर्म करें नहीं चल पाते ,जिसके बाद किसान की फसल सूख जाती है और किसान परेशान होकर घर बैठ जाता है, सामान्य योजना के तहत नलकूपों के कनेक्शनों को लगभग 2 साल पहले किसानों के डाक्यूमेंट्स विद्युत विभाग में जमा हो जाते हैं और उसके बाद भी उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता विद्युत कर्मियों के द्वारा, अब से चार-पांच साल पहले विद्युत विभाग के द्वारा किसानों के पांच हॉर्स पावर के कनेक्शन को साडे पांच हॉर्स पावर मैं कर दिया गया किसान को बिना बताए, जिसके कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग चलते हैं, सरकार के आदेश अनुसार विद्युत महकमा हापुड़ नहीं दे पाता किसानों को सप्लाई भी समय अनुसार, टूवेल पर केपिस्टर के नाम पर किसान को प्रताड़ित किया जाता है, ग्रामीण क्षेत्र के अंदर बिजली के मीटर खराब है शिकायत के बाद काम नहीं हो पाता, आदि बातों को लेकर किया हापुड़ नगरपालिका के अंदर आंदोलन समाचार लिखे जाने तक किसान यूनियन नहीं सोप पाई ज्ञापन किसी भी अधिकारी को जिसके अंदर शामिल हुए किसान यूनियन के नेता दिनेश खेड़ा, संदीप चौहान जिला उपाध्यक्ष हापुड़, उदयवीर सिंह मुखिया जिला संयोजक हापुड़, दिनेश शर्मा जिला महासचिव हापुड़, रामपाल सिंह प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, मामचंद शास्त्री चौधरी आदि लोग शामिल।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ