गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन अध्यक्ष समस्त पदाधिकारियों के साथ राजीव गार्डन 100 फुटा रोड मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन कार्यालय पर ढाई सौ लोगों को राशन वितरण किया लोनी की भिन्न-भिन्न कॉलोनी पूजा कॉलोनी नंदा कॉलोनी टोनिका सिटी अप्रैल पार्क राजीव गार्डन नाईपुरा सरस्वती विहार परमहंस बिहार संगम विहार आर्य नगर आदि
ट्रोनिका सिटी मैन्युफैक्चर अध्यक्ष आर एल कलसी ने कहा पिछले 45 दिनों से ट्रोनिका सिटी अपने निजी फंड से रसोई चलाकर ट्रॉनिका सिटी थाना के अंतर्गत मोदी सरकार के आवाहन पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा जो सक्षम लोग हैं वह मजदूरों की लोक डाउन के समय मदद करें इसी को आगे बढ़ाते हुए ट्रॉनिका सिटी एसोसिएशन ने 26-3 2020से 27-5 -2020 तक 5000 प्रतिदिन खाने के पैकेट बांटकर उसके बाद राशन किट आटा चावल तेल दाल नमक मिर्च मसाले आदि समय-समय पर लोनी उपजिलाधिकारी लोनी क्षेत्राधिकारी सीओ साहब ट्रॉनिका सिटी थाना अध्यक्ष सभी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में समय-समय पर भोजन उपलब्ध कराकर गरीब परिवार मजदूरों को विकट परिस्थिति मैं लोक डाउन में फंसे सभी मजदूर प्रवासी लोगों को खाने के साथ-साथ रोजगार देकर सरकार व प्रशासनिक अधिकारी सहयोग कर मानवता की एक नई मिसाल पेश की
एसोसिएशन के सचिव अनिल जी ने कहां भाजपा सरकार हमेशा व्यापार हित में काम करते हैं हम कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप बढ़ रहा था ऐसी विकट परिस्थिति में लोगों को संक्रमित होने से बचाना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर दवाई आदि उपलब्ध कराकर इस महामारी से जागरूक करते हुए आम जनमानस को बचाना हर आदमी की जिम्मेदारी थी और वह बखूबी हम सब ने निभाई
एसोसिएशन के सचिव भीषम त्यागी जी ने कहा टोनिका सिटी ने एसोसिएशन ने लगभग 40 से 45 लाख के अनुमानित रुपए की धनराशि समस्त ट्रॉनिका सिटी एसोसिएशन के निजी फंड से एकत्रित कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे ताकत से हम लगे हुए हैं आगे भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खड़े रहेंगे
आरएमएस ग्रुप एमडी रामकुमार त्यागी ने कहा मोदी सरकार ने 20 लाख हजार करोड़ की धनराशि विकट परिस्थिति ने जनता के नाम करते हुए उद्योग धंधे कारोबारी यो व्यापार छोटे छोटे लघु उद्योगों को ऋण देकर इस महामारी के समय विकट परिस्थिति में देश को संकट से उबारने में बहुत बड़ा कदम उठाकर देश को प्रगति पर आगे बढ़ाने का काम किया देश के हर नागरिक किसान मजदूर सभी का ध्यान रखा हम उनका धन्यवाद करते हैं प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी भी प्रदेश में हर वर्ग किसान मजदूर व्यापारी उद्योग जगत सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाने में दिन रात लगे हुए हैं हमें खुशी है उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में हम योगी सरकार में हम और हमारे कारोबार सुरक्षित हैं
समस्त ट्रॉनिका सिटी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन गाजियाबाद सभी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
0 टिप्पणियाँ