मुरादाबाद शहर के कटरा थाना क्षेत्र में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. लोगों ने घनी आबादी वाली आदर्श कॉलोनी में एक सिपाही के मकान से गोली चलने की आवाज सुनी. लोग मौके पर पहुंचे तो उनको सिपाही मनीत प्रताप सिंह का खून से लथपथ शव दिखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना कटघर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सिपाही मनीत प्रताप सिंह का एक साल से एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर उसके परिजनों से उसकी अक्सर गर्मा-गर्मी होती रहती थी. इसी तनाव के चलते सिपाही ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी.
0 टिप्पणियाँ