गाजियाबाद : आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च दिल्ली-मेरठ रोड़, मुरादनगर, ई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व मे पद्म श्री अवार्डी और डाॅ0 बी0सी0 राॅय अवार्डी, प्रो0 (डाॅ0) महेश वर्मा ने दिनांक 3 जून, 2020 को एक वेबिनार प्रस्तुत किया।* जिसका विषय यह सबसे अच्छा समय है l
यह सबसे बुरा समय है था। डाॅ0 वर्मा ने दंत चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विष्वविद्यालयों से बी0डी0एस0, एम0डी0एस0 (प्रोस्थोडाॅन्टिक्स), एम0बी0ए0, एफ.ए.एम.एस., एफ.डी.एस.आर.सी.एस. (इंग्लैंड), एफ.डी.एस.एस.आर.सी.पी.एस.जी. (ग्लासगो), एफ.डी.एस.आर.सी. (एडिनबर्ग), पी.एच.डी (आई.पी.यू.), पी.एच.डी. (एच.सी.) सहित कई उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में डाॅ0 महेश वर्मा गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति है।
आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने अतिथि वक्ता डाॅ0 महेश वर्मा का विनम्रतापूर्वक स्वागत किया, तथा उन्हें इस वेबिनार के लिए अपना कीमती समय निकालने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने हमारे छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार श्रृंखला सहित देशभर में लाॅकडाउन के दौरान भी संस्था द्वारा संचालित अनेक शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के लागू होने के बाद से ही, आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, गाज़ियाबाद नियमित रूप से छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं, इंटरेक्टिव लेक्चर, सेमिनार और जर्नल क्लबों का संचालन कर रहा है। जिसमे प्रत्येक सत्र् में 95 प्रतिषत से अधिक छात्रों की उपस्थिति रही है।
अतिथि वक्ता डाॅ0 महेश वर्मा को डाॅ0 विनोद सचदेव, डायरेक्टर-पी0जी0 स्टडीज द्वारा सभी प्रतिभागियों से परिचित कराया गया।
वेबिनार के दौरान डाॅ0 महेश वर्मा ने आई0टी0एस0 काॅलेज के सभी छात्रों एवं दंत चिकित्सकों को कोविड-19 महामारी के इस कठिन समय मे डेन्टिस्ट्री के अभ्यास करने के वर्तमान और भविष्य पर अपनी अनमोल विचारधारा के बारे बातचीत की। इस वेबिनार के माध्यम से उन्होंने वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने और हमारे पास जो भी है उसे अपनाने के महत्व पर जोर देकर सभी में सकारात्मक ऊर्जा को जागृत किया। इस वेबिनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही वक्ता डाॅ0 महेश वर्मा ने सभी प्रतिभागियों के द्वारा पूछें गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। वेबिनार के अंत में डाॅ0 महेश वर्मा ने इस वेबिनार के आयोजन के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाज़ियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 - द ऐजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चढ्डा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देश के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीजों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा मिशन के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।
संस्थान वर्तमान में हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में है। जिन्होंने संस्थान को न केवल नई दिषा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उन्होंन संस्थान को नई ऊंचाइयों पर भी पहुंचाया है। इसलिए उनकी योग्यता और कड़ी मेहनत के कारण आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, गाजियाबाद को मोस्ट प्रिफर्ड यू0जी0/पी0जी0 इंस्टीट्यूट आॅफ द ईयर के रूप मे सम्मानित किया गया। जिसे भारत रत्न और पद्म विभूषण भारत के 13वें राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को प्रदान किया।
आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को नैक ए0 ग्रेड से मान्यता प्राप्त है और सभी 9 दंत विषिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में छात्रों के लिए बहुत अच्छी शैक्षणिक और क्लिनीकल अभ्यास की सुविधाएं उपलब्ध है जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष हमारे छात्र विश्वविद्यालय में नियमित रूप से टाॅप पोजिषन में रहते है। संस्थान को हाल में नाॅलेज रिव्यू मैगज़ीन 2019 द्वारा देश के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सा संस्थानों में से एक है।
काॅलिज में मरीजों के सर्वोत्तम ईलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, इम्प्लांट सर्जरी, काॅन्सियस सेडेषन, पेन क्लिनिक, लेजर आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। काॅलिज में अत्याधुनिक सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको शोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है।
इस सफल वेबिनार के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ