Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुंठित मानसिकता के लोगो ने सोशल मीडिया पर भारतीय संविधान रचेता ,भारत रतन, डॉ ,भीमराव अंबेडकर जी, पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर खुद को कानून के पचड़े में फंसा लिया जल्द होगी कठोर कार्यवाही :अधिवक्ता प्रमोद ए आर निमेष

गाजियाबाद : आजकल सोशल मीडिया पर  भारत रत्न,  संविधान रचेता डॉ भीमराव अंबेडकर  जी और अनुसूचित जाति के समुदाय के लोगों के खिलाफ अपशब्द  और उनको गलत कहने की कुंठित मानसिकता के लोगों में होड़ सी लग गई है ।


क्योंकि  बाबा साहेब की  129 वी जन्म जयंती थी  और देश में पूरे लोग डाउन लागू है। अधिवक्ता प्रमोद ए आर  निमेष ने मेरठ मंडल के  पांचों जनपदों में  भारत रतन  संविधान रचेता डॉ भीमराव अंबेडकर जी  के ऊपर सोशल मीडिया पर कुंठित मानसिकता के  लोगों ने अभद्र टिप्पणी की है सारे सबूतों को जूठा कर  गाजियाबाद में रहते हुए सभी घटनाओं का संज्ञान लेकर संबंधित जनपदों के थानों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा कर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, प्रोधोगिकी सूचना अधिनियम और भारतीय दंड संहिता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों को जेल भेजने का कार्य किया है । जिनमें गाजियाबाद   हापुड़  खरखोदा मोदीनगर मेरठ नोएडा अंबेडकर नगर यूपी और अन्य। लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए  एक पैनल का गठन किया गया है  जिसके तहत  वह सभी वकील देश के नागरिकों को कानूनों की जानकारी उपलब्ध कराते चले आ रहे हैं तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैंऔर यह सभी अधिवक्तागण अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए समाज के कमज़ोर गरीब मजलूम तबके को न्याय दिलाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ