कोरोना_फाइट लॉकडाउन 2
गाजियाबाद: हिंदुस्तान_एयरोनॉटिक्स_लिमिटेड (HAL) कानपूर डिवीज़न, कानपूर, दिनांक 20.04.2020 लॉक डाउन के चलते और जिलाधिकारी के आदेश व शासनादेश के विरुद्ध खोला गया, कर्मचारियों को मजबूर किया गया यूनिट आने के लिए। जबकि एच०ए० एल० कानपूर_डिवीज़न से सटा इलाका जाजमऊ को रविवार 19.04.2020 को #हॉटस्पॉट_चिन्हित किया गया था और जिलाधिकारी जी ने आदेश दिया कि कानपुर नगर में लॉकडाउन की स्तिथि_पूर्व की तरह बनी रहेगी।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रमोद ए आर निमेश (एडवोकेट)
ग़ज़ियाबाद ने 20/04/2020 को अविलंब कार्यवाई शुरू की और मामले को जिलाधिकारी_कानपूर एवं अन्य को ट्विटर द्वारा सूचना प्रेषित कर तत्काल प्रभाव से एच०ए० एल० कानपूर डिवीज़न को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश पारित करा कर कानपुर की सैकड़ो जनता को कोरोना_संक्रमण से बचने में सफलता हासिल की और शासन आदेश का पालन करवाया। प्रमोद ए आर निमेश एडवोकेट जी कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगातार अपना योगदान देते रहते है।
0 टिप्पणियाँ