कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दी. विरोध कर रहे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी परवाह नहीं की।वहीं फेसबुक ने सरकार के निर्देश के बाद एंटी लॉकडाउन से जुड़े कई पेज को बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने फेसबुक पर भी 'फ्री स्पीच' रोकने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारी लॉकडाउन किए गए अमेरिका को तुरंत खोलने की मांग कर रहे हैं. नॉर्थ डकोटा, पेन्सिल्वानिया, कैलिफोर्निया के प्रदर्शनकारी लोगों की लिबर्टी और दफ्तर खोलने के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे थे। लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि अमेरिका को पूरी तरह बंद करने से भी गंभीर खतरा हो सकता है और लोग मर सकते हैं. अमेरिका में करोड़ों लोग अपनी नौकरी भी खो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से 784,326 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 42,094 से अधिक की जान जा चुकी है.
0 टिप्पणियाँ