Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स  जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न

 गाजियाबाद बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स  जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न।


बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स हेतु जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन आज मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) एक जूनोटिक, वायरल एवं वायुजनित रोग है। उन्होंने अवगत कराया कि बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स हेतु ब्लाक स्तर पर रेपिड रेसपोंस टीम का गठन किया गया है जो जनपद में किसी भी क्षेत्र में अस्वाभावित एवं अधिक संख्या में पक्षी मृत पाये जाते है, तो इसके सम्बन्ध में त्वरित कारवाही करते हुए सूचना से जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग को अवगत कराएगी। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि करोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में एक कन्ट्रोल रूप संचालित किया गया है, जिसका दूरभाष नं0 0120-4186453 है। बैठक में मुख्य विकस अधिकारी द्वारा बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स हेतु उचित प्रबन्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स हेतु जनपद से प्रतिमाह सीरम सैम्पल एकत्र कर जांच हेतु आई0वी0आर0आई0, बरेली को भेजे जाते है। अभी तक जनपद गाजियाबाद से 275 सीरम सैम्पल भेजे जा चूके है। भेजे गये सभी सैम्पल नेगेटिव पाये गये। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु उनके कार्या से अवगत कराया गया।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ