Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद द्वारा मानसिक स्वास्थ के लिये हैप्पी क्लीनिक का शुभारम्भ

गाजियाबाद : रोटरी क्लब आफ  ने स्थानीय रोटरी भवन में हैप्पी क्लीनिक का शुभारम्भ किया है।


वर्तमान तनाव भरे समाज में मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरुकता बढाने तथा मानसिक स्वास्थ से संबधित विषयों पर शीध्र निदान उपलब्ध होना अत्याधिक महत्वपूर्ण है। गाजियाबाद एवॅ आप पास के जिलो में रोटरी क्लब का इस तरह का यह प्रथम प्रयास है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्लब के सदस्य तथा डिस्ट्क्ट गर्वनर श्री दीपक गुप्ता ने बताया कि हैप्पी क्लीनिक मानसिक अवसाद एवॅ अन्य मानसिक समस्याओं का निदान कर रोगियों के जीवन में हैप्पीनेस- प्रसन्नता लायेगी। उन्होने कहा कि रोटरी क्लब जीवन के सभी क्षेत्रों में हैप्पीनेस लाने के लिये प्रयासरत है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जीएसटी विशेषज्ञ सीए पवन रस्तोगी ने कहा कि हैप्पी क्लीनिक सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, बृहस्पतवार तथा शनिवार को सांय 4 बजे से 6 बजे तक कार्यरत रहेगी। मानसिक चिकित्सा के लिये मात्र रु 250.00 तथा साईक्लोजिस्ट सलाह के लिये मात्र 100.00 फीस  होगी। डाक्टर एस एन तिवारी मरीजों की आरम्भिक जॉच कर आवश्यक निदान की सलाह देगे। उन्होने बताया कि क्लीनिक में अवसाद, चिंता, तनाव, लत, बच्चों के व्यवहार की समस्याऐ, बाय पोलर मानसिक सलाह, दुर्घटनाओ के बाद के तनाव डिसआर्डर, ओबसेसिव कम्पलसिव डिस्ओर्डर, सिजोफ्रेनिया आदि का निदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि हैप्पी क्लीनिक का उददेश्य गाजियाबाद एवॅ आस पास के क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तर की मानसिक चिकित्सा उचित व्यय पर उपलब्ध करायी जाये। डाक्टर एस एन तिवारी ने बताया कि हैप्पी क्लीनिक में श्री अरुण कुमार साइक्लाजिस्ट के रुप में उपलब्ध होगे तथा अवसाद एवॅ अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों की मानसिक गुत्थियों को सुलझाकर उनकी समस्याओं के मूल का निदान करेगें। उन्होने कहा कि मानसिक रोगों को भी अन्य रोगों के समान ही माना जाना चाहिये तथा उनके निदान कराने मे कोई उलझन नही माननी चाहिये। उन्होने कहा कि जितना शीघ्र इलाज आरम्भ किया जायेगा उतनी ही सरलता से एवॅ पूर्णता से लाभ होगा। उन्हेने कहा कि इलाज में देर कराने से न केवल मरीज को अनावश्यक कष्ट सहना पडता है वरन इलाज भी उतना ही कठिन हो जाता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव नवीन गर्ग ने कहा कि रोटरी भवन पर सुबह और शाम डिस्पेंनसरी कार्यरत है तथा पैथालोजिकल लैब भी कार्यरत है । उन्होने रोटरी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया तथा कहा कि हैप्पी क्लीनिक हजारों व्यक्तियों के जीवन मे मुस्कराहट लायेगी।
इस मौके पर पवन रस्तोगी, सुनील बंसल, जे के गौड़,डा० एन एन तिवारी, नवीन गर्ग,आलोक गुप्ता, अशोक अग्रवाल ललित खन्ना, डा०अरूण, शलिल बंसल, मुकेश अरनेजा,सुभाष जैन,आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ