Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नोएडा के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, अफरा-तफरी का माहौल

तेदुए के रिहायशी इलाके में घुसने की सूचना पर वन विभाग की 3 टीमें उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई हैं. इलाके में कुछ पैरों के निशान भी मिले हैं लेकिन कहा जा रहा है कि यह निशान वाइल्ड कैट के पंजों के भी हो सकते हैं.



नाेएडा एक्सटेंशन स्‍थित गौर सिटी में सुबह एक तेंदुआ  घुस गया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ इलाके में यहां-वहां घूम रहा है. इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की 3 टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह जाल लगाया गया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
मौके पर मिले पैरों के निशान


वन विभाग के डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर (डीएफओ) प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह गौर सिटी में एक तेंदूए के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही उपकरणों के साथ तुरंत ही टीमें तेंदूए को पकड़ने के लिए रवाना कर दी गईं. अभी भी कई टीम मौके पर मौजूद हैं. तेंदूए की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ पैरों के निशान भी मिले हैं. हालांकि पहली नज़र में निशानों को देखने के बाद ये नहीं कहा जा सकता है कि ये निशान तेंदूए के ही हैं. इस तरह के निशान जंगल कैट के भी होते हैं.
वन विभाग के डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर (डीएफओ) प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह गौर सिटी में एक तेंदूए के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही उपकरणों के साथ तुरंत ही टीमें तेंदूए को पकड़ने के लिए रवाना कर दी गईं. अभी भी कई टीम मौके पर मौजूद हैं. तेंदूए की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ पैरों के निशान भी मिले हैं. हालांकि पहली नज़र में निशानों को देखने के बाद ये नहीं कहा जा सकता है कि ये निशान तेंदूए के ही हैं. इस तरह के निशान जंगल कैट के भी होते हैं.


 


वन विभाग की टीम को मिले हैं ये निशान 


लेकिन अभी पूरी तरह से ये भी नहीं कह सकते हैं गौर सिटी में जिसके निशान मिले हैं वो जंगल कैट ही है. कोई निशान पूरी तरह से साफ नहीं हैं. अभी और निशानों की तलाश भी की जा रही है.


वन विभाग की टीम को दो-तीन जगह इसी तरह के निशान मिले हैं.



*लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह -*


सुरक्षा के लिहाज से वहां रहने वाले सभी लोगों को सर्च ऑपरेशन चलने तक घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है. वन विभाग की टीम खासतौर से उन इलाकों को देख रही है जहां लोग कम जाते हैं और आसानी के साथ छिपकर बैठा जा सकता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ