Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्षो का इतिहास: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट

गाजियाबाद। समाजवाद के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार का “जन्म दिन” समाजवादी पार्टी के नेता वीरेन्द्र यादव एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी साहिबाबाद  विधानसभा के नेतृत्व में “सद्भाव-भाईचारा” दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 देवकर्ण चैहान, संचालन हाजी मोहम्मद सलाम आयोजन इन्जी0 धीरेन्द्र यादव ने किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव भी जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल हुए। सरदार अवतार सिंह काले, किशनपाल यादव ने भी  कार्यक्रम को सम्बोधित किया, सैकड़ों समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता तथा गणमान्य समाजवादी विचारकों ने माननीय मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की।  अन्त में समाज के कमजोर वर्गो में मिष्ठान व फल वितरित किया गया।
जन्म दिन समारोह को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट नेता सपा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्षो का इतिहास है। सैफई (इटावा) में अतिपिछड़े गांव में सामान्य किसान परिवार मे पैदा नेताजी ने संघर्ष के बल पर उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री तथा रक्षा मंत्री भारत सरकार बने। उन्होंने देश में ही नहीं विश्व मे समाजवाद का परचम लहराया । आज हमें नेताजी का मूल मंत्र समता व सम्पन्नता कैसे देश में आये, कैसे गरीबी व बेरोजगारी दूर हो, देश व उत्तर प्रदेश का सर्वागीण विकास हो उसके लिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को संगठित होकर मजबूत बनाने का कार्य  करना होगा, तभी हम मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार कर सकते है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामदुलार यादव वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य सपा ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव जन्म जात नेता हैं। डा0 लोहिया के आहवान पर 13 वर्ष की उम्र में ही किसानों की मांग को लेकर जेल चले गये। मुुलायम सिह यादव आपातकाल में 19 महीने जेल में रहे, यातनाएं झेलीं। जनता पार्टी की सरकार में आप सहकारिता मंत्री बने। उन्होंने सम्प्रदायिक, जातिवादी, पाखंड, विघटनकारी ताकतों को जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, हतोत्साहित करने, धर्मनिरपेक्ष, समाजवाद, न्याय, बन्धुता के लिए तथा संविधान की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, उससे उन्हें उस समय राजनीतिक नुकसान हुआ लेकिन उन्होंने सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया । रक्षामंत्री रहते हुए उन्होंने सैनिकों के लिए अनुकरणीय कार्य किया । आज भी आप समाज के कमजोर वर्गो को राजनैतिक ताकत मिले, प्रयासरत हैं। हम आप को बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना करते हैं।    

रामदुलार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव आज समाजवादी कारवां को मजबूत बनाने में लगे हैं। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि जब श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ, जो भारत के इतिहास में एक मिसाल है। उन्होंने छात्रों, नवजवानों, व्यापारियों, किसानों , मजदूरों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लाने तथा सद्भाव, भाईचारा, न्याय, बन्धुत्व समाज में कायम हो लगातार रात दिन कार्य कर उ0प्र0 में विकास की गंगा बहा दी, मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज उत्तर प्रदेश की सरकार न कोई विकास का कार्य कर रही है,  न नवजवानों को रोजगार दे पा रही है, कानून व्यवस्था चैपट, बहनें-बेटियां सुरक्षित नहीं, भय-डर का वातावरण पैदा हो गया, न ठीक दवाई गरीबों को मिल रही है, न गरीब के बच्चे को सरकारी स्कूलों में शिक्षा मिल रही है। इस सरकार में सभी वर्ग की आर्थिक बदहाली हो रही है, रोज-रोज फैक्टरियां बंद होने से मजदूरों के सामने भी घर चलाने का संकट पैदा हो गया है। हम आज समाजवादी साथियों से कहना चाहते हैं कि हमें मिलकर काम करना है जिससे सभी वर्गो के लिए हम कार्य कर सकें, उनमें भय के वातावरण से मुक्त करने के लिए प्रयास करें, प्रेम-सद्भाव पैदा करें।
जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख रामदुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एड0, सतपाल छिब्बर, विजय भाटी, संजू शर्मा, फौजुद्दीन, अलीशेर, आकाश, महेश यादव,   मनीष, तनवीर, सौरव चैधरी, सागर सिंह, अवतार सिंह  काले, मनोज ठाकुर, सोनू ठाकुर, किशनपाल यादव, नागेन्द्र प्रसाद मौर्या, एस.एस.शर्मा, देवकरन सिंह चैहान, विक्की सिंह, सौरव, सागर, जितेन्द्र, मुकेश यादव, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, अंशू ठाकुर, रिंकू यादव, शिवानंद चैबे, महेन्द्र यादव, कलाम, फूलो, जब्बार, हीरा, अनवर, मिन्तुल्ला, बिजली, शहीद, एस.एन जायसवाल, फूल चंद पटेल, मुनीब यादव, दरोगा जी, ब्रह्म प्रकाश, शिवशंकर शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ