Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय प्राईड सोसाइटी में नेफोमा के सहयोग से एनपीसीएल और सोसाइटी प्रतिनिधियों के बीच हुई मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने के लिए जागरूकता मीटिंग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय प्राईड सोसाइटी आज फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के सहयोग से एनपीसीएल के अधिकारियों और सभी सोसाइटीओं के प्रतिनिधियों के समक्ष एक बहुत महत्वपूर्ण मीटिंग हुई जिसमें मल्टी स्टोरी सोसायटीओं में मल्टी कनेक्शन लेने के लिए जागरूकता प्रोग्राम रखा गया था


जिसके तहत सभी सोसाइटीओं में मल्टी कनेक्शन लगाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई लोगों से प्रश्न लिए गए और उसका जवाब एनपीसीएल से आए अधिकारियों द्वारा दिया गया कि किस तरह से सोसायटीओं में मल्टी कनेक्शन को लगाया जा सकता है 
सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने बोला कि गेटर नोएडा वेस्ट में जो बिल्डर मीटर से मेंटेनेंस चार्ज, वाटर कनेक्शन चार्ज वसूल रहा है तो उस पर एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट सारनाथ गांगुली  ने बताया कि मेरे पास शिकायत आएगी उसके तहत हम बिल्डर को नोटिस भिजवा देंगे कि वह यूपीआरसी नियम के तहत मीटर से मेंटिनेंस चार्ज या अन्य चार्ज नही काट सकता, हिमालय प्राईड सोसाइटी के निवासी ने बताया एनपीसीएल के नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डर अपने नोटिस बोर्ड पर मीटर से चार्ज लेने के लिए नोटिस लगाया हुआ है, 
हिमालय प्राईड सोसाइटी के निवासियों ने मल्टी कनेक्शन लेने की 51% की निवासियों की स्वीकृति प्रक्रिया को पूरा करते हुए एनपीसीएल के अधिकारियों को लिस्ट सोंपी, अब सोसाइटी में डायरेक्ट कनेक्शन की सुविधा एनपीसीएल द्वारा सर्वे कर जल्द चालू की जाएगी
एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट प्रोजेक्ट सारनाथ गांगुली ने सभी निवासियों के जबाब दिए बताया कि किस तरह मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने से कैसे सीधे तौर पर फायदा मिलेगा और क्या तरीका रहेगा कनेक्शन लेने का
1. एनपीसीएल मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रॉयल कोर्ट में पूरा हो गया है उसकी सफलता के बाद यह तय हो पाया है कि मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने के लिए एनपीसीएल मीटर का चार्ज लगभग 15 हजार आएगा, जिसमे एनपीसीएल डिजिटल ड्यूल मीटर लगाएगा
2. मीटर कनेक्शन लेने के लिए बिल्डर की परमिशन की जरूरत नही रहेगी, अगर रजिस्ट्री है तब भी ठीक है और नही है तो अलॉट मेन्ट लेटर पर मीटर कनेक्शन मिल जाएगा
3. कनेक्शन लेने के लिए 51℅ फ़्लेट निवासी की स्वीकृति 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर देनी होगी जो कि जितने टावर की पजेशन हो गयी है उनकी मानी जाएगी, निवासी बिल्डर से ओसी, सीसी, सोसाइटी में रह रहे निवासियों की लिस्ट मांग सकते है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया एनपीसीएल के साथ मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण थी निवासियों के मन मे बहुत सवाल थे कि किस तरह से मल्टीपॉइंट कनेक्शन लिया जाए क्योंकि बिल्डर कभी बजली के नाम पर कभी डीजी के नाम पर कभी मेंटिनेंस के नाम पर निवासियों को लूटते आए है डायरेक्ट कनेक्शन मिलेगा तो निवासियों को सीधा फायदा मिलेगा, बिल्डर अतिरिक्त चार्ज अपनी मर्जी से नही ले पाएगा,
मंच का संचालन एनपीसीएल के अधिकारी तरुण चौहान ने किया, तरूण चौहान ने बताया कि आगे भी इस तरह से निवासियों को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम करेगे
मीटिंग में नेफोमा टीम से महासचिव रश्मि पांडेय, अजय कुमार, आर०के० कुशवाहा, संजय नैलवाल, ऐस सिटी से विवेक श्रीवास्तव, अरिहंत आर्डन लोकेश त्यागी, आशु, हिमालय प्राईड मनोज द्ववेदी, विवेक, नरेश, महागुन मॉइवुड मुकेश कुमार, ग्रीनआर्क अमित गिरी, शिवकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, सुपरटेक इकोविलेज 2 से साज़िद खान आदि सोसायटी प्रतिनिधयों ने हिस्सा लिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ