Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाद, बीज व पानी के सही प्रबंधन से किसान हो सकता है आर्थिक रूप से मजबूत- अनंतराम

सिराथू के हाजीपुर पतौना गांव में लगी किसान पाठशाला


कौशांबी। द मिलेनियम फार्मर स्कूल योजना के अंतर्गत सोमवार को सिराथू विकासखंड के हाजीपुर पतौना गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया।


गया इस मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कृषि उत्पादन में वृद्धि व सही खाद बीज पानी के प्रबंधन से आर्थिक रूप से सबल करने के मंत्र पर चर्चा किया।


   इस मौके पर बोलते हुए मास्टर ट्रेनर अनंतराम ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों की आय दोगुना करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है। जिसमें कृषि उत्पादन में वृद्धि लागत कम करना प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन व उचित विपणन की व्यवस्था के जरिए आय को दोगुना करने की जुगत किसानों को बताई गई। इस मौके पर किसानों को जानकारी देते हुए ए टी एम् रविंद्र कुमार ने बताया कि किसान किसान जैविक खादों का प्रयोग कर जहां अपने उत्पाद को अधिक स्वास्थ्यवर्धक बना सकते हैं। वहीं जैविक खादों से लागत में भी कमी आती है। यही नहीं एक बार खेतों में डाली गई जैविक खाद कई वर्षों तक पैदा होने वाली फसल को फायदा करती है। वहीं इससे मृदा की उर्वरता भी बनी रहती है। इस मौके पर कृषि विभाग के अवर अभियंता अजीत कुमार ने किसानी में उपयोग होने वाली यंत्र के विषय में जानकारी दिया। उन्होंने इस मौके पर सिंचाई के लिए स्प्रिंग सेट, ड्रिप सिंचाई व किसानी में उपयोग होने वाली अन्य कल पुर्जों के विषय में विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया। इस मौके पर सिराथू बीज गोदाम प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि किसान प्रमाणिक बीजों का ही प्रयोग करें। जिससे उत्पादन अच्छा मिल सके यही नहीं इस मौके पर उन्होंने गोदाम पर मौजूद बीजों हुआ। विभिन्न दबाव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भारत यादव, फूलचंद पासी, सरजू प्रसाद, कौशल्या देवी, गोगा देवी, गुरुप्रसाद, जगत नारायण, प्रेमा देवी, दीपक कुमार, श्रीलाल, पंछी, श्यामलाल, सत्यप्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ