Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जानिए, सफाई कर्मचारियों को आधुनिक घड़ियां क्यों बांटेगा नोएडा प्राधिकरण 

नोएडा प्राधिकरण ने ऐसी आधुनिक घड़ियां मंगवाई है. जिनसे कर्मचारियों की लोकेशन का सही पता चल सकेगा. फिलहाल कुछ निर्धारित स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों में ही इन घड़ियों को बांटा जाएगा



 नोएडा शहर को स्वच्छ और गंदगी से मुक्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण सफाई कर्मचारियों को जीपीएस लगी हुई घड़ियां बांटेगा. नोएडा प्राधिकरण में आए दिन यह शिकायत मिल रही थी कि सफाई कर्मचारी समय से अपने क्षेत्रों में सफाई नहीं करते हैं. जिससे स्वच्छ नोएडा और हरित नोएडा का जो नारा है वह फेल हो रहा है. जगह-जगह गंदगी देखने को मिलती है. समय से सफाई ना होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों में बांटेगा आधुनिक घड़ियांलोकेशन का चलेगा पता
इन शिकायतों के साथ ही नोएडा को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण ने 1500 ऐसी आधुनिक घड़ियां मंगवाई है. जिसके माध्यम से सफाई कर्मचारियों के लोकेशन और उनकी हाजिरी दोनों का ही पता चल जाएगा. इस घड़ी को लगाने के बाद कोई भी कर्मचारी गलत लोकेशन नहीं दे पाएगा और समय से निर्धारित स्थान पर पहुंचेगा. इस घड़ी को सही तरीके से चलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण एक कंट्रोल रूम बना रहा है.


कर्मचारियों में बांटी जाएगी घड़ी
यह प्राधिकरण का नया फंडा फिलहाल कुछ निर्धारित स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों में ही बांटा जाएगा अगर यह अभियान सफल हुआ तो अन्य कर्मचारियों में भी बांटा जाएगा. वहीं प्राधिकरण के सूत्रों की माने तो इस घड़ी का आने वाले समय में विरोध भी हो सकता है. फिलहाल हाजिरी और लोकेशन के साथ ही मौके का फोटो लेने वाली घड़ी का प्रस्ताव पास हो गया है और प्राधिकरण ने 1500 घड़ी आ गई हैं, जो जल्द ही कर्मचारियों में बाट दी जाएंगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ