Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0 डेंटल कॉलिज के 20वाँ बैच के प्रारम्भ के अवसर पर माता की चौकी का भव्य आयोजन हुआ

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलिज,  में बी0डी0एस0 20वाँ बी0डी0एस0  सत्र प्रारंभ तथा 14वाँ एम0डी0एस0 2019-22 सत्र प्रारम्भ में माँ दुर्गा के आर्शीवाद के लिये शनिवार देर रात को गत वर्षों की भाँति माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया।


आई0टी0एस0 – द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चढ्डा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गयामाता की चौकी का आयोजन बहुत लगन के साथ आयोजित किया गया। जिसमें आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलिज के सभी विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता, अध्यापकों और स्टाफ ने भाग लिया। माता की चौकी का आयोजन संस्थान के विक्रम साराभाई ऑडीटोरियम में हुआ। जिसमें माँ दुर्गा के भव्य पंडाल में माँ वैश्णों के साथ श्री गणेश जी, शिवजी, श्री राधाकृष्ण,


भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी की अदभुत एवं मनमोहक मूर्तियों की स्थापना की गई। और इसके साथ ही माता की अनेक भेट, भजन तथा अनेक प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई जिसने सभी को भावुक तथा आनंदमय कियामाता की चौकी के अवसर पर आई0टी0एस0 परिवार के सभी सदस्यों ने माँ भगवती का आर्शीवाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूरा आई0टी0एस0 मुरादनगर परिसर भजन एवं जय माता दी के नारो से गूंज उठा। इस के साथ ही सभी भक्तों ने एक सुर में माता के प्रचलित भजन चलो बुलावा आया है, पौड़ी-पौड़ी चढ़ता जा को गाया एवं माँ की भक्ति में लीन हो गयेआई0टी0एस0 सेंटर फॉर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाजियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 – द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चढ्डा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देश के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीजों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये 'एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा' मिशन के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध हैआई0टी0एस0 डेन्टल कॉलिज को NAAC A Grade से मान्यता प्राप्त है। और सभी 9 दंत विशिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में दिन प्रतिदिन ओ0पी0डी0 बढ़ रही है जिससे छात्रों को अधिक से अधिक एक्सपोजर मिलता हैं। सभी विभाग बुनियादी और साथ ही साथ रोगियों की विशेष उपचार आवश्यकताओं को पूरा करते हैदंत चिकित्सा मे तीव्र गति से क्रांति के साथ, वैश्विक मानकों के साथ तालमेल रखना संस्थान की सूची में सबसे ऊपर हैकॉलिज में मरीजों के सर्वोत्तम ईलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, लेजर,


माईको डेंटिस्ट्री आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। कॉलिज में अत्याधुनिक सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको शोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है। इस सफल माता की चौकी के आयोजन के लिय सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने आई0टी0एस0 – द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दियाकार्यक्रम के अन्त में आई0टी0एस0 परिवार के सभी सदस्यों एवं अतिथियों के साथ माँ की आरती में हिस्सा लिया एवं आशीर्वाद स्वरूप माता का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन संस्था के सभी शिक्षकों, विद्यार्थी, स्टाफ एवं रात्रि के भोजन गृहण के साथ हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ