Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विरासत पड़ी खतरे में ! अब क्या करेंगे अजीत चौधरी ! रालोद की राज्य स्तरीय  मान्यता खतरे में

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विरासत पड़ी खतरे में उनके पुत्र चौधरी अजीत सिंह चौक गए उत्तर प्रदेश में अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोकदल ( R L D ) समेत छह पार्टियों ने राज्य स्तरीय पार्टी होने के लिये आवश्यक 5 शर्तों में से किसी भी शर्त को पूरा नहीं किया है।



देशभर बीजेपी ( B J P ) का दबदबा बढ़ने के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों के सामने अस्तित्व का खतरा आ गया है. लगातार दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ( B J P ) ने अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा छूने के चलते देश की राजनीति में गठबंधन का फॉर्मूले कमजोर होता जा रहा है. इसका सीधा असर कई राजनीतिक दलों पर पड़ रहा है. बीजेपी ( B J P ) की आंधी में कई राष्ट्रीय के साथ क्षेत्रीय पार्टियों का खाता तक नहीं खुल पा रहा है. तीन राष्ट्रीय पार्टियों के बाद अब 6 राज्यों में 6 राज्य स्तरीय पार्टियों की मान्यता खतरे में है. 


इनमें उत्तर प्रदेश में अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोकदल ( R L D ) और अम्बुमणी रामदौस की पट्टली मक्कल काची (पी एम के) भी शामिल है. छह पार्टियों ने राज्य स्तरीय पार्टी होने के लिये आवश्यक 5 शर्तों में से किसी भी शर्त को पूरा नहीं किया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ