Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पांचवे दिन भी जारी रहा मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा  दिल्ली सहारनपुर रोड पर गड्ढा जलभराव मुक्ति अभियान

 दिल्ली सहारनपुर रोड को गड्ढा जलभराव मुक्ति अभियान गुरुद्वारा रोड शनि मंदिर के पास जो बड़े-बड़े गड्ढे थे आज उन्हें गड्ढा मुक्त करते हुए अभियान जारी रखा



आज इंदिरापुरी के 20 25 लड़के इस गड्ढा मुक्त अभियान में जुड़े और उन्होंने संकल्प लिया हम संस्था के तन मन धन से सहयोग करेंगे इंदिरापुरी के नौजवानों ने मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर दिया समर्थन
हनु कुमार वर्मा जी ने कहा इस लावारिस रोड की जिम्मेदारी कौन लेगा 15 लाख की आबादी गड्ढों में नाले में गिरकर चोटिल हो रही है जनप्रतिनिधि क्यों है    चुप लोकसभा गाजियाबाद की पांचों विधानसभाओं में सबसे दयनीय दुर्दशा है गड्ढों में रोड है यह रोड में गड्ढे हैं पता नहीं रोड नाले का रूप धारण कर चुके हैं बिन बरसात के भी रोड बने हैं ना ले गंदा और केमिकल युक्त पानी भरा है जिससे बहन बेटी मोटरसाइकिल कार आदि इन गड्ढों में गिरकर हो रहे हैं चोटिल मजबूर हैं अब कौन सुनेगा हमारी कैसे मिलेगी इस विकराल समस्या से निजात
 सुनील कुमार कश्यप ने कहा यहां रहने  लायक लोनी नहीं रही अब हम कहां जाएं इस रोड के कारण मेरा रिश्ता भी टूट गया मेरे रिश्ते करने वालों ने कहा ऐसी जगह हम अपनी बेटी को नहीं ब्याह एंगे जहां रास्ते ही ना हो राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कहा हम सब मिलकर 15 लाख की आबादी में से इस रोड को गड्ढा मुक्त और जलभराव मुक्ति से छुटकारा दिलाकर रहेंगे लोनी के सामाजिक संगठन और आरडब्ल्यू आप सभी से निवेदन है आप सब इस रोड के निर्माण में अपना योगदान दें नहीं तो और बहुत बड़ी दुर्गति हो सकते हैं
इस रोड की इतनी दुर्दशा देखकर 15 लाख लोग भीष्म पितामह की तरह बैठे देख रहे हैं भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा अगर आज इस रोड के लिए तुम ना खड़े हुए  तो आने वाली तुम्हारी   पीढ़ी माफ नहीं करेंगे तुम्हें क्या अपने बच्चों को ऐसी लोनी दे कर जाओगे
इस रोड की कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है
आओ मिलकर हम अपनी लोनी को सुंदर और स्वच्छ बनाएं
 इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील कश्यप रमेश चंद शर्मा जगबीर सिंह जाटव हनु वर्मा रकम शर्मा आशीष शर्मा नोनू कुमार छोटे रविंद्र कुमार भानु प्रकाश सुमित वत्स संदीप बैसला आदि मुख्य रुप से लोग मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ