Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोहन नगर चौराहा पर डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा के नेतृत्व में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर समझाएं यातायात नियमों की अनदेखी न करें

गाजियाबाद  : साहिबाबाद बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षा ट्रैफिक मित्र वार्डन के द्वारा मोहन नगर वर्ल्ड स्क्वायर माल चौराहा पर डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा के नेतृत्व में


यातायात के नियमों के अवहेलना करने एवं हेल्मेट उपयोग न करने वाले, तिन - तिन सवारी एक मोटरसाइकिल पर करने वाले तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले एवं नो पार्किंग जोन में वाहन को पार्क करने वाले सभी व्यक्तियों को गुलाब का फूल देकर उन्हें एक सुदृढ़ एवं समझदार नागरिक होने की जिम्मेवारी को बताया गया एवं साथ ही साथ उन्हें यह एहसास भी कराया गया कि आप सभी यातायात के नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा श्री ए के ठाकुर ने बताया कि यह अभियान चलाकर लोगो में संदेश दिया गया है कि हेल्मेट का प्रयोग पुलिस - प्रशासन से डरने के लिए नहीं बल्कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए है बल्कि अपना और अपने परिवार को यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित रखने का संदेश दिया जा रहा है। खुशहाल जीवन सुरक्षित परिवार।डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा श्री ए के जैन ने कॉलेज के छात्र छात्राओं से भी अपील किया कि आप स्वयं यातायात के नियमों का पालन करें एवं अपने साथियों को भी यातायात नियमों का पालन हेतू अपिल करे। जिसमें मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन श्री ए के ठाकुर, ए के जैन, ट्रैफिक मित्र एस ओ श्री मंजूर हसन, ट्रैफिक डिप्टी पोस्ट वार्डन हरि किशोर ट्रैफिक सैक्टर वार्डन श्री नितीश कुमार, ट्रैफिक मित्र अभिषेक जैन, प्रेम  सिंह, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, विरेंद्र कुमार, एवं अन्य ट्रैफिक वार्डन नागरिक सुरक्षा व यातायात पुलिस उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ