Ghaziabad :- राम चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, गाज़ियाबाद में यूजी एवं पीजी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक पाँच दिवसीय ट्रांजिशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा, करियर विकल्पों, इंडस्ट्री की मांगों और व्यवहारिक कौशल से अवगत कराना था।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्राओं को जीवन में आत्मनिर्भरता और कौशल विकास के महत्व पर बल दिया। शैक्षिक समन्वयक डॉ. संगीता सोलंकी ने ट्रांजिशन प्रोग्राम की आवश्यकता और प्रभाव को स्पष्ट किया। को-ऑर्डिनेटर गीतांजलि खुराना ने छात्राओं को कॉलेज की स्कॉलरशिप्स एवं एडमिशन पॉलिसी के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान AI (Artificial Intelligence) पर एक तकनीकी सत्र का आयोजन तपस्या गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने AI के वर्तमान उपयोग, भविष्य की संभावनाओं एवं जॉब मार्केट में इसकी भूमिका को विस्तार से समझाया।
कार्यशाला में शिखा त्यागी एवं डॉ शची वशिष्ठ ने कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रस्तुतीकरण के सही तरीकों पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर B.Sc. होम साइंस की पूर्व छात्रा अंशिका शर्मा, जो वर्तमान में ग्लोबल मार्केटिंग ग्रुप्स में कार्यरत हैं, ने भी अपने अनुभव साझा किए।साथ ही BCA की पूर्व छात्रा अलख शुक्ला, जो वर्तमान में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, ने भी अपने करियर जर्नी की प्रेरणादायक बातें छात्राओं से साझा कीं और इंटरव्यू के अनुभवों पर चर्चा की।
यह पाँच दिवसीय ट्रांजिशन प्रोग्राम छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण सिद्ध
होगा।
0 टिप्पणियाँ