Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर में 30वें पीजीडीएम बैच के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2025" का आयोजन

Ghaziabad :- आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर गाज़ियाबाद में दिनांक 8/7/2025 को 30वें पीजीडीएम (2025 -27) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2025" का शुभारम्भ किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन श्री विनोद जुत्शी, सेवानिवृत्त आई ए एस एवं फॉर्मर सेक्रेटरी,मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म, भारत सरकार, डॉ राधे श्याम मिश्रा,सेवा निवृत्त आई ए एस, फॉर्मर स्पेशल सेक्रेटरी, रेवेन्यू, भारत सरकार, मि सदाफ सईद, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मुथूट माइक्रोफिन लि, डॉ सुशी सिंह, कोफाउंडर एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मिस पूजा मित्रा चेनॉय, हेड एच आर, एचटी डिजिटल, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार एवं चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत सम्पन्न किया गया।

 इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ अजय कुमार ने सभी गण मान्य अतिथियों का स्वागत किया साथ ही संस्थान द्वारा प्राप्त सभी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नव आगंतुक छात्रो का उत्साह वर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पी जी डी एम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मिस पूजा मित्रा चेनॉय ने अपने संबोधन में छात्रों से नेटवर्किंग, पार्टिसिपेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के महत्व पर छात्रों का ध्यान आकृष्ट किया। डॉ सुशी सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को राइट एटीट्यूड, राइट इन्वेस्टमेंट तथा राइट पर्पस का मूल मंत्र दिया। मि सदाफ सईद ने नई जिज्ञासा, अनवरत सीखने की प्रवृत्ति एवं एलुमनाई नेटवर्क की महत्ता पर जोर दिया। डॉ राधे श्याम मिश्रा ने छात्रों से लीडरशिप डेवलेपमेंट, वैश्विक स्तर पर कार्य क्षमता विकसित करने और भारत वर्ष को 2047 तक समृद्ध राष्ट्र बनाने हेतु इन छात्रों की भूमिका और उत्तरदायित्व पर ध्यान आकृष्ट किया। मि विनोद जुत्सी ने पोजीशनल पावर के साथ पर्सनल पावर की आवश्यकता पर अपने विचार रखे साथ ही छात्रों से उद्यमिता विकास और स्टार्ट अप हेतु मार्ग दर्शन कर उन्हें रोजगार सृजन करनें हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर कर सभी नव प्रवेशी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों को नवीनतम जानकारी, कौशल विकास एवं अधिकतम कार्य क्षमता विकसित करने हेतु संदेश दिया तथा उनके सफलता की मंगलकामना की।
 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमो और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना है।

  11 जुलाई 2025 तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग सत्र,बिजनेस इनसाइट्स, कॉरपोरेट टॉक्स, इंडस्ट्रियल विजिट्स एवं "कॉरपोरेट एक्सपेक्टेशन एंड स्किल्स फ़ॉर एस्पायरिंग प्रोफेशनल्स" विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ