Ghaziabad :-सोनभद्र कलेक्ट्रेट में श्री दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात समिति के सदस्यों के साथ एवं मिलकर सोनभद्र में ओबरा तापीय परियोजना भारत वर्ष की प्रथम 200 मेगावाट ईकाई का निरीक्षण किया गया व ओबरा तापीय परियोजना के अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके साथ ही सोनभद्र में विश्व का अजूबा एवं हिन्दुस्तान का अमूल्य धरोहर फासिल्स का भी भ्रमण किया गया।
इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, डॉ रतन पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर सदस्यगण विधान परिषद व जिलाधिकारी, चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ